Haryana Lok Sabha Election 2024: 25 मई को होनी है वोटिंग, हरियाणा पुलिस के DGP ने तैयारियों को लेकर दी ये बड़ी जानकारी
चुनाव आयोग 16 मार्च को देशभर में होने वाले आम चुनाव को लेकर घोषणा कर चुका है। हरियाणा (Haryana News) में एक ही चरण में सभी 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। इसके मद्देनजर प्रदेश के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य में स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराए जाएंगे।
जागरण संवाददाता,रोहतक। हरियाणा (Haryana News) के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर (DGP Shatrujeet Kapoor) ने रोहतक में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे।
इसके लिए हरियाणा पुलिस (Haryana Police) तथा सभी संबंधित विभागों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए प्रभावी कार्ययोजना के तहत काम किया जाएगा।
25 मई को करवाए जाएंगे लोकसभा चुनाव
डीजीपी ने आगे बताया कि प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों तथा आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करते हुए 25 मई को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) करवाए जाएंगे। कपूर पीजीआई रोहतक (Rohtak News) में आयोजित वर्चुअल ऑटोप्सी कार्यशाला में भाग लेने पहुंचे थे।यह भी पढ़ें: हरियाणा में Nayab Saini Cabinet का इस दिन हो सकता है विस्तार, चुनाव आचार संहिता नहीं बनेगी बाधा