Move to Jagran APP

रोहतक में सुगम होगा यातायात, इन 11 रूट पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक एसी बसें, सरकार ने 30 जनवरी तक मांगे सुझाव

रोहतक में 11 रूट पर वातानुकूलित (एसी) इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना है। सरकार के आदेश पर 12 मीटर की वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए 30 जनवरी तक सुझाव मांगे गए हैं। प्रदेश सरकार ने रोहतक और आस-पास के क्षेत्रों में आवागमन सुगम करने की योजना तय की है। सब कुछ ठीक रहा तो कुछ ही दिनों के अंदर बसों का संचालन होगा।

By Arun kumar sharma Edited By: Preeti Gupta Updated: Sat, 27 Jan 2024 03:29 PM (IST)
Hero Image
रोहतरक में 11 रूट पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक एसी बसें
जागरण संवाददाता, रोहतक। Haryana News: रोहतक में 11 रूट पर वातानुकूलित (एसी) इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना है। सरकार के आदेश पर 12 मीटर की वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए 30 जनवरी तक सुझाव मांगे गए हैं। सरकार के आदेश पर प्रस्तावित रूट भी तैयार किए गए हैं। सब कुछ ठीक रहा तो कुछ ही दिनों के अंदर बसों का संचालन होगा।

पर्यावरण के अनूकूल होगा बसों का संचालन

प्रदेश सरकार ने रोहतक और आस-पास के क्षेत्रों में आवागमन सुगम करने की योजना तय की है। शहरवासियों के कार्य, व्यवसाय और सामाजिक उद्देश्यों से संबंधित दैनिक यात्राओं के लिए आरामदाय, सुविधाजनक, पर्यावरण के अनुकूल और सुरक्षित शहरी बस सेवाएं शुरू करने की योजना प्रस्तावित है। खास बात यह है कि पर्यावरण के अनुकूल बसों का ही संचालन होगा। इससे प्रदूषण भी नहीं होगा।

यह है प्रस्तावित बस मार्गों की सूची  

रोहतक में न्यू बस अड्डा से लघु सचिवालय बाया पीजीआई के लिए संचालित होने वाली बस नए बस अड्डे से प्रस्थान करेंगी। जो कि लघु सचिवालय तक पहुंचेंगी। शहर में आप भवन, शीला बायपास, रिवाज होटल, रिलायंस मार्ट, स्वामी नित्यानंद कूल, जाट भावन सेक्टर-1 मेन रोड, राजीव चौक, एमडीयू, जाट कॉलेज, सीआर पॉलिटेक्निक, छोटा चौक (पीजीआई), डी पार्क, एलिवेटेड रेलवे ट्रैक, अशोका टाकीज सर्किल, सोनीपट स्टैंड सर्किल, डा. भीमराव आंबेडकर चौक तक ई-बसें पहुंचेंगी।

दूसरे रूट में इन स्थानों पर चलेगी बस

 नए बस अड्डा हिसार बाईपास चौक से नए बस अड्डे तक बस पहुंचेंगी। जोकि हिसार बाईपास चौक तक जाएंगी। जोकि वेटरनरी पालिटेक्निक, सुखपुरा चौक, कृपाल आश्रम, दयानंद मठ, सिविल अस्पताल, निर्माण सदन, डा. आंबेडक चौक, छोटूराम चौक, रेलवे स्टेशन रोड, मार्केट पार्किंग, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल, पुराना बस स्टैंड, सत्यम टोयोटा शोरूम, एचएसआईडीसी तक पहुंचेंगी।

रोहतक में इस रूट पर चलेगी ई-बस

 नए बस अड्डे से हिसार बाईपास होते हुए जींद बाईपास तक बस पहुंचेंगी। जोकि हिसार बाईपास होते हुए वेटररी पॉलिटेक्निक, सुखपुरा चौक, कच्चा चमारिया रोड, चमारिया जंक्शन, शिव पार्वती चौक, जींद बापपास चौक, बाबा बालकनाथ मंदिर, जैन पब्लिक स्कूल, श्री माता दरवाजा चौक, जाट धर्मशाला, गवर्नमेंट गर्भ स्कूल, पुराना बस स्टैंड, टोयोटा शोरूम होते हुए एचएसआई आडीसी तक पहुंचेंगी।

नए बस अड्डे से सुनारियां तक चलेगी बस

 नए बस अड्डे से सुनारियां तक रूट होगा। जोकि आप भवन, शीलाबाईपास चौक, माडल टाउन, विशाल मेगा मार्ट मानसरोवर पार्क, सोनीपट स्टैंड सर्किल, अशोका चौक, लेबर बौक, यूएचबीवीएन कार्यालय, शिवाजी कालनी मेन रोड, शहीद भगत सिंह चौक, देवी विहार, सुनारिया चौक, सेक्टर-22, भगत बलचंद चौक तक जाएगी।

पीजीआई से कलानौर तक होगा बस का रूट

 पीजीआई से कलानौर तक रूट होगा। जिसमें डी पार्क, एलिवेटेड रेलवे ट्रैक, अशोका टाकीज सर्किल, सोनीपट स्टैंड सर्किल, डा. आंबेडकर चौक, शांतमई चौक पार्किंग, मार्केट पार्किंग, पुराना बस स्टैंड, न्यू राजेंद्र कालोनी, शिव नगर, नीलकंठ मेडिकोज, पेरिफेरल रोड, डोभ होते हुए लाहली तक बस पहुंचेंगी।

रोहतक में इस रूट पर चलेगी बस

रूट-6 : पीजीआई से मदीना तक रूट होगा। बस डी-पार्क होते हुए एलिवेटेड रेलते ट्रैक, अशोका टॉकीज सर्किल, सोनीपट स्टैंड सर्किल, डा. आंबेडकर चौक, शांतमई चौक पार्किंग, मार्केट पार्किंग, पुराना बस स्टैंड, सत्यम टोयटा शोरूम, एचएस आइआडीसी, हिसार बापपास चौक, जिला उद्योग केंद्र, बहू अकबरपुर तक बस पहुंचेगी।

हिसार बाईपास चौक से भालौठ रूट

हिसार बाईपास चौक से भालौठ रूट है। इसमें हिसार बाईपास चौक से बसों का संचालन होगा, जोकि भालौठ तक जाएगी। जोकि एचएचएस आई आडीसी, सत्यम टोयोटा शोरूम, पुराना बस स्टैंड, मार्केट पार्किंग, शांतमई चौक पार्किंग, डा. आंबेडकर चौक, सोनीपट स्टैंड सर्किल, मानसरोवर पार्क, विशाल मेगा मार्ट, माडल टाउन, शीला बाईपास, छोटू राम स्टेडियम, सेक्टर-4, महाराणा प्रताप मार्ग, हुडा आफिस, सेक्टर-2 मेन रोड, बोहर (रोहतक की ओर), बोहर (मेन स्टाप), बोहर (आउटर रिंग रोड की ओर), मारुति सुजुकी आरएंडडी प्लांट तक रहेगा।

हिसार बाईपास चौक से बड़ी तक आठवां रूट

 हिसार बाईपास चौक से बड़ी तक आठवां रूट होगा। जोकि एचएसआई आडीसी, सत्यम टोयोटा शोरूम, पुराना बस स्टैंड, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल, मार्केट पार्किंग, रेलवे स्टेशन रोड, वैश्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोहतक रेल्वे स्टेशन, विश्वकर्मा माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शहीद भगत सिंह चौक, शहीद रवींद्र समाधि स्थल, रोहतक वाटर सप्लाई सेंटर, शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन, रापड़िया चौक, मैना, जलेबी चौक, सिमली, करौंधा, डीघल, गोच्छी आदि रूट हैं।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी! हरियाणा पुलिस भर्ती की आयु सीमा में मिली छूट, अब इतनी उम्र के युवा कर सकेंगे अप्लाई; 6 हजार पदों पर होगी भर्ती

न्यू बस अड्डा रोहतक से सांपला तक होगा बसों का संचालन

 न्यू बस अड्डा रोहतक से सांपला तक बसों का आवागमन होगा। जोकि आप भवन, शीला बायपास, रिवाज होटल, रिलायंस मार्ट, स्वामी नित्यानंद पब्लिक स्कूल, जाट भवन, सेक्टर-1 मुख्य रोड, राजीव चौक, तिलियार, बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, इंडस्ट्रियल माडल टाउनशिप, खेड़ी साध, खरावड़ और ईस्माइला तक बस पहुंचेंगी।

नए बस अड्डे से सांघी तक रहेगा रूट

नए बस अड्डे से सांघी तक रूट रहेगा। यह बस विशाल नगर, डीएलएसी सुपवा, स्टेडियम, लाढ़ौत चौक, रत्ती चौक, ब्राह्मणवास, जसिया तक पहुंचेगी।

नए बस अड्डे से लाखनमाजरा तक 11वां रूट प्रस्तावित किया है। वेटरनरी पालिटेक्निक, सुखपुरा चौक, कच्चा चमारिया रोड, चमारिया जंक्शन, शिव पार्वती चौक, जींद बाईपास चौक, सुंदरपुर होते हुए भगवतीपुर तक बस पहुंचेंगी।

यह भी पढ़ें-  Haryana: हड़ताली पटवारियों और कानूनगो की 29 जनवरी को सरकार के साथ बैठक, एसीपी को लेकर लिए जा सकते कई अहम निर्णय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।