रोहतक में सुगम होगा यातायात, इन 11 रूट पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक एसी बसें, सरकार ने 30 जनवरी तक मांगे सुझाव
रोहतक में 11 रूट पर वातानुकूलित (एसी) इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना है। सरकार के आदेश पर 12 मीटर की वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए 30 जनवरी तक सुझाव मांगे गए हैं। प्रदेश सरकार ने रोहतक और आस-पास के क्षेत्रों में आवागमन सुगम करने की योजना तय की है। सब कुछ ठीक रहा तो कुछ ही दिनों के अंदर बसों का संचालन होगा।
जागरण संवाददाता, रोहतक। Haryana News: रोहतक में 11 रूट पर वातानुकूलित (एसी) इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना है। सरकार के आदेश पर 12 मीटर की वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए 30 जनवरी तक सुझाव मांगे गए हैं। सरकार के आदेश पर प्रस्तावित रूट भी तैयार किए गए हैं। सब कुछ ठीक रहा तो कुछ ही दिनों के अंदर बसों का संचालन होगा।
पर्यावरण के अनूकूल होगा बसों का संचालन
प्रदेश सरकार ने रोहतक और आस-पास के क्षेत्रों में आवागमन सुगम करने की योजना तय की है। शहरवासियों के कार्य, व्यवसाय और सामाजिक उद्देश्यों से संबंधित दैनिक यात्राओं के लिए आरामदाय, सुविधाजनक, पर्यावरण के अनुकूल और सुरक्षित शहरी बस सेवाएं शुरू करने की योजना प्रस्तावित है। खास बात यह है कि पर्यावरण के अनुकूल बसों का ही संचालन होगा। इससे प्रदूषण भी नहीं होगा।
यह है प्रस्तावित बस मार्गों की सूची
रोहतक में न्यू बस अड्डा से लघु सचिवालय बाया पीजीआई के लिए संचालित होने वाली बस नए बस अड्डे से प्रस्थान करेंगी। जो कि लघु सचिवालय तक पहुंचेंगी। शहर में आप भवन, शीला बायपास, रिवाज होटल, रिलायंस मार्ट, स्वामी नित्यानंद कूल, जाट भावन सेक्टर-1 मेन रोड, राजीव चौक, एमडीयू, जाट कॉलेज, सीआर पॉलिटेक्निक, छोटा चौक (पीजीआई), डी पार्क, एलिवेटेड रेलवे ट्रैक, अशोका टाकीज सर्किल, सोनीपट स्टैंड सर्किल, डा. भीमराव आंबेडकर चौक तक ई-बसें पहुंचेंगी।दूसरे रूट में इन स्थानों पर चलेगी बस
नए बस अड्डा हिसार बाईपास चौक से नए बस अड्डे तक बस पहुंचेंगी। जोकि हिसार बाईपास चौक तक जाएंगी। जोकि वेटरनरी पालिटेक्निक, सुखपुरा चौक, कृपाल आश्रम, दयानंद मठ, सिविल अस्पताल, निर्माण सदन, डा. आंबेडक चौक, छोटूराम चौक, रेलवे स्टेशन रोड, मार्केट पार्किंग, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल, पुराना बस स्टैंड, सत्यम टोयोटा शोरूम, एचएसआईडीसी तक पहुंचेंगी।
रोहतक में इस रूट पर चलेगी ई-बस
नए बस अड्डे से हिसार बाईपास होते हुए जींद बाईपास तक बस पहुंचेंगी। जोकि हिसार बाईपास होते हुए वेटररी पॉलिटेक्निक, सुखपुरा चौक, कच्चा चमारिया रोड, चमारिया जंक्शन, शिव पार्वती चौक, जींद बापपास चौक, बाबा बालकनाथ मंदिर, जैन पब्लिक स्कूल, श्री माता दरवाजा चौक, जाट धर्मशाला, गवर्नमेंट गर्भ स्कूल, पुराना बस स्टैंड, टोयोटा शोरूम होते हुए एचएसआई आडीसी तक पहुंचेंगी।नए बस अड्डे से सुनारियां तक चलेगी बस
नए बस अड्डे से सुनारियां तक रूट होगा। जोकि आप भवन, शीलाबाईपास चौक, माडल टाउन, विशाल मेगा मार्ट मानसरोवर पार्क, सोनीपट स्टैंड सर्किल, अशोका चौक, लेबर बौक, यूएचबीवीएन कार्यालय, शिवाजी कालनी मेन रोड, शहीद भगत सिंह चौक, देवी विहार, सुनारिया चौक, सेक्टर-22, भगत बलचंद चौक तक जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।