Haryana News: '36 बिरादरी ने निकाल दी बीजेपी की हवा...', पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा बोले- विधानसभा में होगा सूपड़ा साफ
हरियाणा लोकसभा चुनाव के नतीजे बेहद ही चौंकाने वाले रहे। बीजेपी और कांग्रेस दोनों को पांच-पांच सीटें मिली। इसी को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के पास जनता को जात-धर्म के नाम पर लड़वाने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है। हरियाणा में सत्ता विरोधी लहर चल रही है विधानसभा में बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा।
जागरण संवाददाता, रोहतक। जनता को जात-धर्म के नाम पर लड़वाने के अलावा भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। लेकिन हरियाणा की जनता भाजपा की इस जालसाजी का शिकार नहीं हुई। 36 बिरादरी ने एकजुट होकर कांग्रेस को वोट दिए और भाजपा की हवा निकाल दी। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कही। वे बुधवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
हरियाणा में कांग्रेस गठबंधन को पूरे देश में मिले सबसे अधिक वोट- हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Former CM Bhupendra Singh Hooda) ने कहा कि चुनाव में सिर्फ 'पार' वाले नारों से नहीं बल्कि काम करने से बेड़ा पार होता है। इसीलिए एक के बाद एक बीजेपी के नारों की हवा निकल रही है और जनता उसे जमीनी सच्चाई से अवगत करवा रही है। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस गठबंधन को पूरे देश में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। कांग्रेस गठबंधन को प्रदेश में 47.61 प्रतिशत वोट हासिल हुए। दूसरा नंबर कर्नाटक का है, जहां कांग्रेस को 45.3 प्रतिशत वोट मिले। 2019 में कांग्रेस को सिर्फ 28 प्रतिशत वोट मिले थे, जिसमें इस बार 20% की बढ़ोतरी हुई है।
ये भी पढ़ें; Chandigarh News: गुरुग्राम जमीन विवाद में तीसरे जज के फैसले के खिलाफ भूपेंद्र सिंह हुड्डा, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा
हरियाणा में चल रही सत्ता विरोधी लहर- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
वहीं, भाजपा के वोटो में करीब 12 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। 2019 में भाजपा को 58 प्रतिशत वोट मिले थे, जो इस बार घटकर 46 प्रतिशत रह गए हैं। इसे स्पष्ट है कि हरियाणा में सत्ता विरोधी लहर चल रही है। विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी का सूपड़ा साफ कर कांग्रेस की सरकार लाने जा रही है। हुड्डा ने कहा कि इस बार जनता ने सिर्फ बीजेपी को ही नहीं, बल्कि विपक्ष का वोट बांटने के लिए चुनाव लड़ने वाली पार्टियों को भी सबक सिखाया है। आने वाले विधानसभा चुनाव में भी वोट काटू उम्मीदवारों को जनता इसी तरह नजरअंदाज करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।