Move to Jagran APP

'गृहमंत्री अनिल विज की जगह आगरा में, वो जानते हैं वहां पर कौन जाता है' पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विज पर कसा जमकर तंज

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) ने गृहमंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि गृहमंत्री विज की जगह आगरा में है वो खुद ही देख ले कि आगरा में कौन जाता है। वो सीआईडी के बिना गृहमंत्री ऐसे हैं जैसे बिना आंख कान का आदमी होता है। हाईकोर्ट में बीजेपी जेजेपी की सच्चाई उजागर हुई है।

By Omparkash VashishtEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Sat, 25 Nov 2023 08:40 PM (IST)
Hero Image
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विज पर कसा जमकर तंज।
जागरण संवाददाता, रोहतक। गृहमंत्री अनिल विज को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अनिल विज की जगह आगरा में है। अब खुद ही देख लो कि आगरा में कौन जाता है। हुड्डा शनिवार को अपने आवास पर पत्रकारों द्वारा गृहमंत्री अनिल विज द्वारा दिए गए बयान पर पूछे सवालों का जवाब दे रहे थे।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कटाक्ष करते हुए कहा कि गृहमंत्री के पास सीआईडी का नहीं होना, बिना आंख-कान वाले व्यक्ति के समान है। सरकार चलाने के लिए सीआईडी को गृहमंत्री के अधिकार क्षेत्र में होना चाहिए जिससे सरकार के कामकाज का बेहतर ढंग से फीडबैक ले सकें।

कई मुद्दों पर सरकार की हकीकत कोर्ट में हो चुकी उजागर: हुड्डा

उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार की शर्मसार करने वाली सच्चाई हाई कोर्ट में उजागर हुई है। नए स्कूल बनाना तो दूर बीजेपी-जेजेपी सरकार पहले से स्थापित स्कूलों में बिजली, पानी, यहां तक कि लड़कियों को टॉयलेट तक मुहैया नहीं करवा रही है। हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेजने के लिए नई-नई नीतियां लागू की। यहां तक कि प्राइवेट स्कूलों को सरकारी स्कूल गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उसके बाद मर्जर के नाम पर करीब 5000 स्कूलों को बंद कर दिया गया।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विज्ञापनों के जरिए जनता को भ्रमित करने वाली सरकार की हकीकत कई मुद्दों पर कोर्ट में उजागर हो चुकी है। शिक्षा के साथ-साथ नौकरियों के मामलों में अनियमितताएं पाए जाने पर कई बार कोर्ट ने सरकार को जुर्माना लगाया है।

ये भी पढ़ें: Haryana News: पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों का विशेष ट्रेनिंग सेंटर में होगा दाखिला, प्रदेश में 2.87 लाख बच्चे अभी भी शिक्षा से वंचित

भर्ती घोटाले और शराब घोटाले को दबाने में लगी सरकार

पत्रकारों से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार भर्ती घोटालों के साथ शराब घोटाले और जहरीली शराब के मामलों को भी दबाने में लगी है। अब तक लॉकडाउन शराब घोटाले में किसी पर कार्रवाई नहीं हुई। नशा कारोबारियों को सरकार द्वारा संरक्षण दिए जाने का ही नतीजा है कि पहले सोनीपत और अब यमुनानगर में जहरीली शराब से दर्जनों लोगों की मौत हो गई। इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। तेलंगाना में भी बेहतर स्थिति में हैं, लेकिन वह खुद वहां गए नहीं हैं। 2024 में कांग्रेस का भाजपा से ही चुनावी मुकाबला है। जजपा का तो सूपड़ा साफ होगा।

ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा विद्युत नियामक आयोग ने बदले नियम, बिजली मीटर के लिए अब नहीं देना होगा मालिकाना हक का प्रमाण

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।