Rohtak News: एक परिवार के चार लोगों की मौत से मचा हड़कंप, बाप ने दिव्यांग बेटी का दबा दिया गला
रोहतक के सालारा मोहल्ले में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने घरेलू कलह के कारण इतना बड़ा कदम उठाया है। पहले उसने अपनी पत्नी और 6 साली की दिव्यांग बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने दो साल के बेटे को लेकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Sat, 16 Sep 2023 05:16 PM (IST)
रोहतक, जागरण संवाददाता: रोहतक में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से सनसनी फैल गई। यहां एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और फिर अपनी ही छह साल की दिव्यांग बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह अपने दो साल के बच्चे को लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और ट्रेन के कूदकर आत्महत्या कर ली।
घरेलू कलह के कारण उठाया दर्दनाक कदम
जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम संदीप है जिसकी उम 35 साल है जो प्राइवेट जॉब करता था। उसके घर में पिछले कई दिनों से कलह चल रही थी जिस वजह से वह मानसिक रूप से काफी परेशान था। इसके बाद उसने यह कदम उठाया।
घटना की सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने चारों मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है। एसएफएल टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है, और वहां से टीम ने साक्ष्य इकठ्ठे किए हैं।
#WATCH | Rohtak, Haryana: "Information was received from Salara locality that a woman and a girl child were found dead in a house so when we came here, we found them dead. A woman named Rina and her daughter aged between (6-7)... After investigation, we got to know that her… pic.twitter.com/Vt0lcL50GB
— ANI (@ANI) September 16, 2023
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी सत्यपाल ने कहा कि सलारा इलाके से सूचना मिली थी कि एक घर में एक महिला और एक बच्ची मृत पाई गई है, इसलिए जब हम यहां आए, तो हमने उन्हें मृत पाया। रीना नाम की महिला और उसकी बेटी (6-7) के बीच की उम्र की थी। जांच के बाद, हमें पता चला कि उसका पति और उसका लगभग दो साल के बेटा भी ट्रेन से कटने के बाद मृत मिले हैं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।यह भी पढ़ें- लिव-इन पार्टनर ने महिला को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद खुद थाने पहंचा आरोपित; जानिए क्या है पूरा मामला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।