Rohtak Crime: बसाना में गाड़ी को रिवर्स करते समय चार साल की बच्ची को कुचला, हुई मौत
Haryana News रोहतक के बसाना में एक सड़क हादसे में चार साल की बच्ची की मौत हो गई। चार वर्षीय हर्षिता जब गली में खेल रही थी तो वहां खड़ी एक गाड़ी के चालक ने बगैर जांचे गाड़ी को पीछे कर लिया। कलानौर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
By Edited By: Monu Kumar JhaUpdated: Thu, 26 Oct 2023 11:32 AM (IST)
जागरण संवाददाता, रोहतक। Crime News: कलानौर खंड के गांव बसाना में हुए एक हादसे में चार साल की बच्ची की मौत हो गई। चार वर्षीय हर्षिता जब गली में खेल रही थी तो वहां खड़ी एक गाड़ी के चालक ने बगैर जांचे गाड़ी को पीछे कर लिया।
गली में खेल रही हर्षिता गाड़ी की टक्कर लगने से नीचे गिर गई। कुछ ही दूरी पर मौजूद बच्ची की मां जब तक दौड़कर उसे संभालती गाड़ी चालक ने वाहन न रोकते हुए बच्ची को कुचल दिया। बच्ची की मां मौके पर ही अपने होश खो बैठी।
यह भी पढ़ें: Hisar Road Accident: कार की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार महिला की मौत, बेटा-बहू घायल; पुलिस ने किया केस दर्ज
गंभीर रूप से घायल हर्षिता को कलानौर नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता देवेंद्र का कहना है कि वाहन चालक मौके से अपनी गाड़ी को भगा ले गया था। उसके नंबर और गाड़ी के बारे में उसकी पत्नी ही बता सकती है।
लेकिन वो अभी होश में नहीं है। हादसा बुधवार शाम करीब पांच बजे हुआ। कलानौर थाना पुलिस (Haryana Police) ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: Cyber Crime: त्योहारी सीजन में साइबर धोखाधड़ी-फ्रॉड से बचने के लिए सतर्क रहें , इस नंबर पर दें सूचना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।