Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एफडीडीआइ के कैंपस प्लेसमेंट में छात्राओं ने मारी बाजी, मिल रहे शानदार पैकेज

फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआइ) में एक बार फिर से कैंपस प्लेसमेंट शुरू हुआ है। कोरोना महामारी में लगातार दो वर्षाें तक क्लास लगने से लेकर प्लेसमेंट की परेशानी रही। संस्थान के बैचलर आफ डिजाइन (फैशन डिजाइन) के बैच 201

By JagranEdited By: Updated: Thu, 21 Apr 2022 12:39 AM (IST)
Hero Image
एफडीडीआइ के कैंपस प्लेसमेंट में छात्राओं ने मारी बाजी, मिल रहे शानदार पैकेज

जागरण संवाददाता, रोहतक :

फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआइ) में एक बार फिर से कैंपस प्लेसमेंट शुरू हुआ है। कोरोना महामारी में लगातार दो वर्षाें तक क्लास लगने से लेकर प्लेसमेंट की परेशानी रही। संस्थान के बैचलर आफ डिजाइन (फैशन डिजाइन) के बैच 2018-22 की अंतिम परीक्षाओं से पहले की कैंपस प्लेसमेंट हो गई है। छात्राओं ने प्लेसमेंट में बाजी मारी है। कंपनियां छात्राओं को पैकेज भी शानदार दे रही है। एफडीडीआइ के पीआरओ संदीप बेनीवाल ने बताया कि प्लेसमेंट में औसत पैकेज में 10-15 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। ढाई लाख से चार लाख रुपये तक के पैकेज पर छात्राओं का प्लेसमेंट हुआ है। खास बात यह है कि इन विद्यार्थियों की फाइनल ज्यूरी अभी नहीं हुई है। बैच की अवधि पूरी होने से पहले ही कंपनियों के आफर लेटर छात्राओं के हाथों में हैं। छात्राओं की स्किल को देखते हुए कई मल्टीनेशनल कंपनियों ने हायर किया है। सेंटर इंचार्ज श्याम कटारिया ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच छात्र-छात्राओं की कैंपस प्लेसमेंट करना चुनौती रही। लेकिन, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने प्लेसमेंट ड्राइव को सफल बनाया है। कोर्स पूरा करते ही छात्राओं को रोजगार मिले यही संस्थान का उद्देश्य भी है। सौम्या को मिला चार लाख रुपये प्रतिवर्ष का पैकेज

एफडीडीआइ के पीआरओ संदीप बेनीवाल ने बताया कि बैचलर आफ डिजाइन (फैशन डिजाइन) के विद्यार्थियों की फाइनल ज्यूरी 25 अप्रैल को होगी। जिसमें छात्राएं खुद के तैयार किए वस्त्रों की प्रदर्शनी लगाएंगी। उन्होंने बताया कि छात्रा सौम्या द्विवेदी का टेक्सीनवेन्टो फैशन एक्सपो‌र्ट्स में प्लेसमेंट हुआ है। छात्रा को चार लाख रुपये प्रतिवर्ष का पैकेज आफर हुआ है। इसके अलावा स्नेहलता सिंह, सोनाली सिंह, सोनाली कुमारी, प्रधा सत्यम, कृति शुक्ला, अमीशा कुमारी, अमृता कुमारी पांडया, श्रुति उपाध्याय, निशा रानी, देवांशी गोस्वामी, प्रियांशी पाठक, केतकी त्यागी का प्लेसमेंट हो चुका है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें