जिलाभर में धूमधाम से मनाई सावन मास की हरियाली तीज
सावन माह की हरियाली तीज वीरवार को जिला भर में धूमधाम से मनाई। विभिन्न स्थानों पर झूले डाले गए तो महिलाओं और बच्चों ने झूलों पर झूलने का आनंद भी लिया। महिलाओं ने सावन के गीत गाए। खरावड़ गांव में मनाई गई। हरियाली तीज के समारोह को झलकियों को उदारवादी जमीदारों (उजमा) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों तक पहुंचाया। समारोह में खापों के प्रधानों ने बाबा चमन ऋषि धाम कल्हावड(खरावड़) में उचित शारीरिक दूरी बनाए रखते समारोह मनाया।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 24 Jul 2020 06:29 AM (IST)
जागरण संवाददाता, रोहतक:
सावन माह की हरियाली तीज वीरवार को जिला भर में धूमधाम से मनाई। विभिन्न स्थानों पर झूले डाले गए तो महिलाओं और बच्चों ने झूलों पर झूलने का आनंद भी लिया। महिलाओं ने सावन के गीत गाए। खरावड़ गांव में मनाई गई। हरियाली तीज के समारोह को झलकियों को उदारवादी जमीदारों (उजमा) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों तक पहुंचाया। समारोह में खापों के प्रधानों ने बाबा चमन ऋषि धाम कल्हावड(खरावड़) में उचित शारीरिक दूरी बनाए रखते समारोह मनाया। आयोजकों ने बताया कि इस त्योहार को 35 वर्षों से हरियाणा लोक मंच के कलाकार रघुवेंद्र मलिक, डाक्टर जगदीश मलिक, सुरेश देशवाल, कैप्टन जगबीर मलिक, राजवीर मलिक, राजवीर राज्याण आदि मिलकर मनाते आए हैं। कोरोना महामारी के चलते इस बार तीज के त्योहार को एक प्रतीक के रूप में बाबा चमन ऋषि आश्रम परिसर में मनाया गया। खाप प्रधानों ने किया शुभारंभ : मलिक खाप के प्रधान दादा बलजीत मलिक, अहलावत खाप के प्रधान जय सिंह अहलावत, पालम 360 के प्रधान रामकरण सोलंकी और सर्व खाप संयोजक महेंद्र सिंह नांदल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हमारी हरियाणवी परंपराओं के अनुसार पहले दादा खेड़े भैया की पूजा की गई। उसके बाद बाबा चमन ऋषि मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया। महिलाओं ने देसी पकवान गुलगले, पकोड़े, सिवाली और शकरपारे आदि बनाएं और सभी में वितरित किए। हरियाणवी घाघरे, कुर्ते और ओढन और हार सिगार के साथ में पहुंची महिलाओं ने झूला झूलते हुए सावन के गीत गाए। सावन के गीतों पर नृत्य भी किया। ये रहे मौजूद : इस अवसर पर डागर खाप से राजेंद्र डागर, दहिया खाप के प्रधान सुरेंद्र दहिया, देशवाल खाप के प्रधान शिवधन देशवाल, रोहतक 84 खाप के प्रधान हरदीप अहलावत, गांव के सरपंच विजेंद्र मलिक, बाबा चमन ऋषि सेवा समिति के प्रधान युद्धवीर मलिक, राजवीर मलिक, गीता गिल हुड्डा, सुमन हुड्डा, राजेश जून, संगीता सिवाच, सीमा जून, रामरति मलिक, भूमिका मलिक, पंच रोशनी देवी और टीम संगीता जांगड़ा, स्नेहा जांगड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।