Haryana Politics: विपक्ष के नेता के बिना ही चलेगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र? कांग्रेस का हरियाणा पर अभी ध्यान नहीं
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस हाईकमान नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर असमंजस में है। महाराष्ट्र चुनावों में व्यस्तता के कारण वरिष्ठ नेता चंडीगढ़ नहीं आ पा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि 13 नवंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में विपक्ष के नेता के बिना ही कामकाज चलेगा। कांग्रेस का हरियाणा पर अभी ध्यान नहीं है।
अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के 13 नवंबर से आरंभ हो रहे शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस हाईकमान गंभीर नहीं है। कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता महाराष्ट्र के चुनाव में व्यस्त हैं। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल के नेता का चयन महाराष्ट्र के चुनाव के बाद होगा।
कांग्रेस विधायक दल का नेता ही हरियाणा विधानसभा में विपक्ष का नेता होगा, क्योंकि कांग्रेस के 37 विधायकों के अलावा सदन में विपक्ष का कोई विधायक नहीं है।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव है और हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 नवंबर से आरंभ होकर 18 नवंबर तक चलेगा। ऐसे में पूरी संभावना है कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र विपक्ष के नेता के बिना चलने वाला है।
हरियाणा सरकार की सिफारिश पर विधानसभा सचिवालय की ओर से सदन के बिजनेस (कार्य) की संभावित सूची भी जारी की जा चुकी है। कांग्रेस इस समय जबरदस्त गुटबाजी से जूझ रही है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधायक दल के नेता के नाम का चयन हाईकमान पर छोड़ने संबंधी प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
छह साल के लिए पार्टी से निकाला
कांग्रेस की हार के बाद हुड्डा और सैलजा खेमे में इस पद को लेकर खींचतान बनी हुई है। सैलजा समर्थक कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता बालमुकुंद शर्मा ने दो दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर चंद्रमोहन बिश्नोई अथवा अशोक अरोड़ा में से किसी एक के विपक्ष का नेता बनने का बयान दिया था, जिसके बाद यह विवाद छिड़ गया कि बालमुकुंद शर्मा कांग्रेस के प्रवक्ता हैं भी अथवा नहीं।बालमुकुंद ने पूर्व में जारी एक पत्र के माध्यम से दावा किया कि वे हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता हैं, लेकिन रविवार को हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने का आरोप लगाते हुए छह साल के लिए कांग्रेस से निकाल दिया और कहा कि यदि वे कांग्रेस की ओर से किसी चर्चा में बैठे अथवा कोई बयान दिया तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।