Haryana Election: 'बाप-बेटे का हिसाब-किताब जनता कर देगी', सतीश पूनिया ने भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर बोला हमला
हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। भाजपा हरियाणा (Haryana BJP) में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए जोर लगा रही है। हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने अपने रोहतक दौरे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर भी जमकर निशाना साधा।
जागरण संवाददाता, रोहतक। भाजपा का फोकस हरियाणा में तीसरी बार स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने पर है। भाजपा का विजय रथ लगातार आगे बढ़ता रहे इसी रणनीति पर पार्टी काम कर रही है।
चुनाव को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा भाजपा प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया रोहतक प्रवास पर पहुंचे। शनिवार को विशेष कोर ग्रुप की बैठक ली और बाद में पत्रकारों से भी वार्ता की।
भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर साधा निशाना
सतीश पूनिया ने विधानसभा चुनाव में फिर से भाजपा की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि बाप-बेटे का हिसाब-किताब जनता कर देगी। पूर्व सीएम हुड्डा द्वारा हिसाब किताब देने के सवाल पर पूनिया ने कहा कि यह बाबू-बेटे की पॉलिटिकल लैंग्वेज है।उन्होंने कांग्रेस नेताओं को चैलेंज देते कहा कि कांग्रेस ने अपने समय में कौन से तीर मारे हैं इस पर हमारे कार्यकर्ता कांग्रेस नेताओं से हर मंच पर डिबेट करने को तैयार हैं।
विधानसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की
सतीश पूनिया ने भाजपा प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की रूपरेखा व अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की और जरूरी दिशा निर्देश दिए।बैठक में पदाधिकारियों ने भी चुनाव जीतने संबंधी अपने विचार रखे और प्रभारी को विश्वास दिलाया कि विधानसभा चुनाव में वे पूरी ताकत लगाकर कमल का फूल खिलाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।