हरियाणा सरकार ने लोगों की कर दी मौज, CM नायब सैनी ने लाभार्थियों को अलॉट किए 30-30 गज के प्लॉट; बांटे प्रमाण-पत्र
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज रोहतक में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 30-30 वर्ग गज के प्लॉट आवंटित किए तथा उन्हें इसके प्रमाण पत्र सौंपे। इस बीच सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना घर हो। आज उनका यह सपना पूरा हो रहा है।
जागरण संवाददाता, रोहतक। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लाभार्थियों को 30-30 वर्ग गज के प्लॉट का आवंटन करने पहुंचे।
रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रोहतक, झज्जर, जुलाना, सफीदों, गोहाना व रेवाड़ी के लाभार्थियों को आवंटित प्लॉट के प्रमाण-पत्र वितरित किए, जबकि करनाल, पिंजौर, जगाधरी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, फतेहाबाद व सिरसा के लाभार्थियों को ऑनलाइन वेब लिंक के माध्यम से आवंटन पत्र दिया जायेगा।
अंत्योदय परिवारों को वितरित किए गए प्लॉट
हरियाणा हाउसिंग फोर ऑल विभाग के द्वारा प्रदेश के 14 जिलों के लाभार्थियों का चयन मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत किया गया है। इस योजना के तहत शहरी अंत्योदय परिवारों को 30-30 वर्ग गज के प्लॉट दिए गए।इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम तथा जगाधरी, पलवल, नारनौल व सिरसा जिला में जोनल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जगाधरी जिले में आयोजित कार्यक्रम में करनाल, पिंजौर व जगाधरी के लाभार्थी, पलवल जिला में पलवल के लाभार्थी, नारनौल में महेंद्रगढ़ व चरखी दादरी के लाभार्थी, सिरसा में फतेहाबाद व सिरसा के लाभार्थियों को आवंटित प्लॉट के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
हर व्यक्ति का सपना होता है घर: सीएम नायब सैनी
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना घर हो। आज उनका सपना पूरा हो रहा है। लाभार्थियों को उनके अपने प्लॉट मिल रहे हैं।पूर्व की सरकारों ने गरीबों को सब्जबाग दिखाकर भ्रमित किया। उनको प्लॉट दिखा दिए, लेकिन कागज नहीं दिए। हमने उनको प्लॉट देने का निर्णय लिया है।नायब सैनी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने सौ-सौ गज के प्लॉट में झोल रख दिया। लेकिन उनको प्लॉट नहीं दिए। कब्जे नहीं दिलाए गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।