Haryana Election Result 2024: 'खेल है, गेंद कभी भी इधर-उधर हो सकती है', मतगणना के बीच हुड्डा ने किया जीत का दावा
Haryana Election Result 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतगणना के बीच मुकाबला जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) ने दावा किया है कि कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है और कई जगहों पर काउंटिंग रोक दी गई है। प्रदेश में मौजूदा समय में बीजेपी (BJP) 47 सीटों पर आगे हैं जबकि कांग्रेस 37 सीटों पर है।
एएनआई, रोहतक। कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला जारी है। कांग्रेस जहां बीजेपी 47 सीटों से आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस को 37 सीटें मिल रही हैं। दोनों दलों के बीच अभी भी 10 सीटों का फर्क हैं। इनमें कई ऐसी सीटें हैं, जहां टफ फाइट जारी है।
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़ी सांपला-किलोई से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मेरे पास खबर है कि कई जगहों पर काउंटिंग रोक दी गई है। हमें बहुमत मिल रहा है। यह एक खेल है, गेंद कभी इधर होती है, कभी इधर होती है'' वहां लेकिन हम अंतिम लक्ष्य पूरा करेंगे।
मौजूदा समय में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी भी पूरी तरह से सभी राउंड की वोटिंग हुई नहीं है। यही कारण है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की वापसी हो सकती है।
खबर अपडेट की जा रही है...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।