Haryana News: पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास और अर्थव्यवस्था में तेजी से बढ़ रहा आगे, रोहतक में बोले CM सैनी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) मंगलवार देर शाम खरावड़ बाईपास स्थित एलपीएस बोसार्ड और यूपीएस लक्ष्मी के संयुक्त कार्यक्रम में अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नट बोल्ट के क्षेत्र में बोसार्ड ने पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है।
जागरण संवाददाता, रोहतक।(Haryana Hindi News) मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रही है और यही कारण है कि आज प्रदेश में स्थापित कंपनियों ने पूरे विश्व में अपनी अलग जगह बनाई है।
मुख्यमंत्री मंगलवार देर शाम खरावड़ बाईपास स्थित एलपीएस बोसार्ड व यूपीएस लक्ष्मी के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता बोसार्ड के एमडी राजेश जैन व विजय जैन ने की। सीएम ने इससे पहले गोकर्ण तीर्थ पर पूजा अर्चना की।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि एलपीएस बोसार्ड द्वारा बनाए निर्मित उत्पादकों का इस्तेमाल जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक किया जा रहा है, जोकि बडे़ गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं लागू की गई, जिसकी बदौलत आज हरियाणा प्रदेश विकास के मामले में रोल मॉडल बनकर उभरा है।
साथ ही अन्य प्रदेश भी हरियाणा सरकार की नीतियों का अनुसरण कर रहे है, जोकि अपने आप में एक मिशाल है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में उद्योगपतियों का विशेष सहयोग रहा है। आज भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर देश की जनता को पूरा विश्वास है।
इस अवसर पर एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन ने भी केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों की सराहना की और युवाओं का आह्वान किया कि देश को आगे ले जाने में अपना सहयोग करे और पश्चिमी सभ्यता का त्याग कर भारतीय संस्कृति का अनुसरण करें। इस अवसर पर बोसार्ड द्वारा सभी अतिथिगणों को सम्मानित किया गया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, सांसद, डा. अरविंद शर्मा, राजकुमार शर्मा, मनमोहन गोयल ने शिरकत की। इस अवसर पर महामंडलेश्वर बाबा कपिलपुरी, महंत कालीदास, महंत विश्वानंद, स्वामी परमचतेन्य, महामंडलेश्वर बाबा कर्ण पुरी, महंत सुखाशाह, विपिन गुप्ता, सुधीर जैन, राजीव जैन,सन्नी निझावन व शीतल सहित सहित विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।