Haryana News: 'सत्ता पक्ष के पास भले ही संख्या बल हो, लेकिन जनता ने हमें...', संसद पहुंचने पर बोले दीपेंद्र हुड्डा
Haryana News संसद पहुंचने पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने हमें नैतिक बल दिया है। हम जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरेंगे। जनता की आवाज को संसद में पुरजोर तरीके से उठाएंगे। जनता ने इस बार सत्ता पक्ष को सबक सिखाया है। जनता ने संविधान को बचाने का काम किया है।
एएनआई, रोहतक। 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र आज से शुरू हो गया है। सभी नवनिर्वाचित सांसद पहली बार संसद पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी समेत कई नेता सांसद पद की शपथ लिए। इस बीच कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी संसद पहुंचे।
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भारत के लोगों ने देश के संविधान को बचाने का काम किया है। भारत के लोकतंत्र को बचाने का काम किया है। उन्होंने भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने और भारत की लोकतंत्र और राजनीति में संतुलन लाने के लिए काम किया है।
लोकतंत्र की उड़ाई जा रहीं धज्जियां
उन्होंने कहा कि आज सत्ता पक्ष के पास भले ही संख्या बल हो, लेकिन जनता ने हमें नैतिक ताकत दी है और हम लड़ाई लड़ेंगे। देश की जनता गवाही दे सकती है कि कैसे पिछले 10 वर्षों से संविधान को खत्म करने की साजिश रची गयी। 400 पार का नारा और कैसे लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।#WATCH | Congress MP Deepender Singh Hooda says, "The people of India have worked to save the constitution of the country and have worked to save the democracy of India. They have worked to strengthen the democracy of India and bring balance to democracy and politics of India.… pic.twitter.com/Fn11gsIDJV
— ANI (@ANI) June 24, 2024
यह भी पढ़ें- Haryana News: प्रॉपर्टी के लालच में युवती ने मां और भाई की कर दी हत्या, बेहोशी की दवा देकर घोंट दिया गला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।