Haryana News: कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय दो दर्जन से ज्यादा प्रोडक्ट के साथ कैश लेकर भागा, मालिक ने कराया मुकदमा दर्ज
Haryana News एक नेशनल लेवल की प्रोडक्ट डिलीवरी कंपनी की रोहतक ब्रांच से उनका डिलीवरी ब्वॉय तीन लाख रुपये कीमत के प्रोडक्ट लेकर फरार हो गया। वो कंपनी से 53 प्रोडक्ट डिलिवरी करने के लिए लेकर गया था। इसमें से उसने 32 शिपमेंट को डिलिवरी कर उपभोक्ताओं से 24 हजार रुपये कैश ले लिया।
By Edited By: Monu Kumar JhaUpdated: Mon, 23 Oct 2023 11:48 AM (IST)
राहुल रापड़िया, रोहतक। Haryana News: एक नेशनल लेवल की प्रोडक्ट डिलीवरी कंपनी की रोहतक ब्रांच से उनका डिलीवरी ब्वॉय तीन लाख रुपये कीमत के प्रोडक्ट लेकर फरार हो गया। वो कंपनी से 53 प्रोडक्ट डिलीवरी करने के लिए लेकर गया था।
इसमें से उसने 32 शिपमेंट को डिलीवर कर उपभोक्ताओं से 24 हजार रुपये कैश ले लिया। इसके अलावा 21 आर्डर को उसने डिलीवर नहीं किया। ये सभी प्रोडक्ट और कैश लेकर उसने फोन बंद कर लिया। कंपनी के लीगल अधिकारी एडवोकेट रितनदीप की शिकायत पर थाना अर्बन एस्टेट में पानीपत निवासी पंकज के खिलाफ केस दर्ज (Haryana Crime) किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत
पुलिस (Haryana Crime) को दी शिकायत में एडवोकेट रितनदीप ने बताया कि उनकी कंपनी का रामगोपाल कालोनी में ऑफिस व गोदाम है। यहां पर जून माह से पानीपत की विराज पतंग वाली गली का पंकज बतौर डिलीवरी ब्वॉय काम करता है।यह भी पढ़ें: Yamunanagar: 22 दिन की नवजात को मौत के बाद दफनाया, हत्या की शिकायत पर पुलिस ने निकलवाया शव
कंपनी के अनुसार पंकज कुछ दिन पहले कंपनी से 53 प्रोडक्ट विभिन्न ऑर्डर पर डिलीवर करने के लिए लेकर गया था। 32 ऑर्डर उसने कैश ऑन डिलीवर किए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।