Move to Jagran APP

Haryana Politics: 'हम चुनाव हारे हैं, लड़ाई नहीं', नेता प्रतिपक्ष को लेकर क्या बोले भूपेंद्र हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस की हार के बाद कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने हार के कारणों का पता लगाने के लिए कमेटी बनाई है। हुड्डा ने किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा ने 10 साल में भी खाद का उचित प्रबंधन नहीं किया है।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 09 Nov 2024 08:47 PM (IST)
Hero Image
Haryana Politics: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा।
जागरण संवाददाता, रोहतक। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि फसल कटाई के बाद हलका वाइज कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया जाएगा। हम चुनाव हारे हैं, लेकिन लड़ाई नहीं हारे हैं। प्रदेश के मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ी जाएगी। कांग्रेस ने हार के कारणों को जानने के लिए कर्ण सिंह दलाल की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है, जो जल्द अपनी रिपोर्ट देगी।

हुड्डा शनिवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायकों ने नाम तय करके हाईकमान को दिए हुए हैं। मुझे लगता है कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद पार्टी हाईकमान इस पर फैसला ले सकती है। यह हाईकमान के ऊपर निर्भर करता है। विधानसभा में कांग्रेस के 37 मजबूत विधायक हैं, जो बखूबी प्रदेश की समस्याओं को लेकर आवाज उठाएंगे।

जनता के सामने खुल चुकी बीजेपी की पोल

हुड्डा ने कहा कि एक माह में ही भाजपा के झूठे दावों की पोल जनता के सामने खुल चुकी है। पूत के पांव पालने में दिखाई देने लगे हैं। मौजूदा सरकार ने अभी तक केवल दो ही काम किए हैं, किसानों को खाद मिलता नहीं और एमएसपी सरकार देती नहीं।

हालात यह हो चुके हैं कि मांग का 50 प्रतिशत खाद भी जिलों में नहीं पहुंचा है। डीएपी को लेकर इतनी मारामारी है कि थानों में इसे बंटवाना पड़ रहा है। वहीं, धान की फसल एमएसपी से 300-400 रुपए कम में बिक रही है।

'काम छोड़कर खाद के लिए लगानी पड़ रही लाइन'

कांग्रेस द्वारा आगामी विधानसभा सत्र में इन दोनों ही मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। हुड्डा शनिवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि भाजपा 10 वर्ष में भी खाद का उचित प्रबंधन नहीं कर पाई है।

कृषिमंत्री बार-बार कह रहे हैं कि खाद की कोई किल्लत नहीं है। यदि किल्लत नहीं है तो फिर क्यों किसानों को पूरी-पूरी रात लाइन में लगना पड़ रहा है? क्यों थानों के अंदर खाद बंटवाई जा रही है? क्यों महिलाओं को घर-खेत छोड़कर खाद लेने के लिए आना पड़ रहा है? बीजेपी सरकार की पूरी पोल खुल चुकी है। 

यह भी पढ़ें- हांसी SDM गिरफ्तार: 6 महीने तक किया युवक का यौन-शोषण, गन-प्वाइंट पर कराता था मालिश; फिर ऐसे हुआ खुलासा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।