Move to Jagran APP

Haryana politics: चाचाओं से आखिर क्यों पीड़ित हैं दुष्यंत चौटाला? दीपेंद्र हुड्डा बोले- 'हम अपनी पीड़ा भी जाहिर ना करें'

Haryana politics हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला इन दिनों अपने चाचाओं के बेहद पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि इनकी बात ही ना करो तो अच्छा है। वे अकेले एक चाचा से नहीं बल्कि कई चाचाओं से परेशान हैं। उन्होंने साफ कहा है कि इनेलो और बसपा का गठबंधन बीजेपी ने कराया है। लेकिन बीजेपी को इससे क्या फायदा होगा ये खुलकर नहीं बताए।

By Anurag Aggarwa Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 28 Jul 2024 03:57 PM (IST)
Hero Image
Haryana politics: दुष्यंत चौटाला अपने चाचा अभय चौटाला से परेशान, बोले- इनकी बात मत करो।
अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आजकल अपने चाचाओं से काफी पीड़ित हैं। उनका परिवार चूंकि काफी बड़ा है और हरियाणा विधानसभा में उनके परिवार से पांच विधायक चुनकर आए हैं, इसलिए राजनीति में तनातनी भी खूब रहती है। कोई विधायक किसी पार्टी से है तो कोई निर्दलीय।

प्रदेश में गठबंधन की राजनीति पर दुष्यंत चौटाला अपने अनुभव साझा करते हैं। कहते हैं कि इनेलो व बसपा का गठबंधन भाजपा ने कराया है। भाजपा को इसका क्या फायदा होगा, यह तो वे खुलकर नहीं बताते। 

लेकिन जब चाचा अभय सिंह चौटाला की पार्टी इनेलो के साथ जजपा के संभावित गठबंधन की बात आती है और पूछा जाता है कि चाचा का गुस्सा आपके प्रति कम हुआ या नहीं, तो बोलते हैं कि मैं अकेले एक चाचा से नहीं, बल्कि कई चाचाओं से पीड़ित हूं। सारे चाचा मेरे पीछे पड़े हुए हैं। चाचाओं की बात ही ना करो तो अच्छा है।

'हम अपनी पीड़ा भी जाहिर ना करें'

लोकसभा में केंद्र सरकार के बजट पर चर्चा चल रही थी। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा ने अपनी-अपनी बारी में लगे हाथ हरियाणा के हितों से जुड़ी मांगें भी लोकसभा में उठा दीं।

एक, दो या तीन नहीं, बल्कि एक-एक दर्जन समस्याओं को दीपेंद्र व सैलजा ने ऐसे उठाया कि स्पीकर ओम बिडला को यह कहते हुए हस्तक्षेप करना पड़ा कि आप केंद्र सरकार के बजट पर बोलें।

कुमारी सैलजा ने तो बड़े ही शालीन तरीके से कह दिया कि हम हरियाणा के हैं तो अपने राज्य की बात करेंगे, लेकिन जब एक केंद्रीय मंत्री ने यह कहा कि यह राज्य का बजट नहीं है तो दीपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी सीट पर खड़े हो गये।

बोले कि कमाल की बात है। बजट में जब बिहार और आंध्रप्रदेश की तरफ खजाने का मुंह खोल दिया जाता है तो फिर राज्य की बात नहीं आती। हमें कुछ नहीं मिला, फिर भी हम अपनी पीड़ा जाहिर नहीं कर सकते।

'आप सीधे मुझे दे दो अपने आवेदन'

हरियाणा कांग्रेस में आजकल टिकटों के लिए आवेदन का दौर चल रहा है। राज्य की 90 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने के लिए अभी तक करीब एक हजार आवेदन आ चुके हैं। यानी एक सीट पर 10 से 15 दावेदार चुनाव लड़ने की दावेदारी कर रहे हैं।

इन बढ़ते आवेदनों से हरियाणा कांग्रेस कमेटी का खजाना भी भरपूर होता जा रहा है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा से जब किसी ने यह पूछा कि एक-एक विधानसभा में इतने-इतने दावेदारों से क्या भितरघात की आशंका नहीं बढ़ेगी तो बड़े ही कूल अंदाज में हुड्डा बोले कि टिकट एक को मिलना है, बाकी मदद करेंगे।

यह तो रही राजनीतिक बात, लेकिन कांग्रेस में अब दो स्तर पर और टिकटों के आवेदन लिए जा रहे हैं। एक आवेदन कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ले रहे तो दूसरी तरफ सैलजा ने अपने समर्थकों से सीधे आवेदन लेने आरंभ कर दिये हैं, ताकि वे अपने समर्थकों की पैरवी कर सकें।

यह भी पढ़ें- 'रंगों ने रोहतक की महिलाओं का बदला भविष्‍य', Mann Ki Baat में पीएम ने किस हैंडीक्राफ्ट का किया जिक्र

नहीं समझा गया संजीव का वास्तविक कौशल

लंबे समय से अवकाश पर चल रहे मुख्य सचिव संजीव कौशल 31 जुलाई को रिटायर हो जाएंगे। 1986 बैच के आइएएस कौशल की गिनती राज्य के बेहद सुलझे हुए अधिकारियों में होती है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में वे उनके प्रधान सचिव भी रहे हैं।

कौशल करीब चार माह पहले अवकाश पर गये थे और अवकाश पर रहते-रहते अब रिटायरमेंट ले लेंगे। राज्य में ऐसा बहुत कम होता है, जब इतने बड़े पद पर कार्यरत अधिकारी अचानक अवकाश ले ले।

कौशल वैसे तो हर परिस्थिति में एडजेस्ट करने वाले अधिकारी रहे हैं, लेकिन जब बात अच्छा या बहुत अच्छा चुनने की आए तो यह पैमाना राजनीतिक लोगों पर छोड़ देना चाहिए। कौशल मूल रूप से सोनीपत के रहने वाले हैं।

मई 1990 में तमिलनाडू कैडर से हरियाणा आए थे। पांच साल तक केंद्र सरकार में भी अपनी सेवाएं दी। अब रिटायरमेंट के बाद आगे के करियर पर कौशल ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू को हरियाणा से राज्यसभा भेजने की तैयारी में BJP, लुधियाना से हार गए थे लोकसभा चुनाव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।