Rohtak: सचिन मुंजाल मर्डर का दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने, बेटे को बचाने दौड़ पड़ी मां, पत्नी ने मासूमों को संभाला
हरियाणा के रोहतक में लाखनमाजरा के पास गत 29 फरवरी की रात गुरुग्राम के स्क्रैप कारोबारी सचिन मुंजाल की हुई हत्या में दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। होटल की सीसीटीवी फुटेज से पता चल रहा है कि सचिन अकेला ही कार की ओर आया था। उसके कार में बैठते ही बदमाशों ने अपनी कार से उतर कर गोलियां चलाना शुरू कर दीं।
जागरण संवाददाता, रोहतक। हरियाणा के रोहतक में लाखनमाजरा के पास गत 29 फरवरी की रात गुरुग्राम के स्क्रैप कारोबारी सचिन मुंजाल की हुई हत्या में दहला देने वाला वीडियो सामने आया है।
होटल की सीसीटीवी फुटेज से पता चल रहा है कि सचिन अकेला ही कार की ओर आया था। उसके कार में बैठते ही बदमाशों ने अपनी कार से उतर कर गोलियां चलाना शुरू कर दीं।यह देख बेटे को बचाने के लिए मां दर्शना दौड़ीं तो एक बदमाश ने उनके पैर में गोली मार दी। पीछे आ रहे सचिन के सात व नौ वर्षीय बेटे गोलियों की आवाज से डर बदहवास होकर भागने लगे। पत्नी मोनिका ने दौड़कर बच्चों को संभाला और होटल के अंदर ले गई। वहां लोगों से मदद मांगी, लेकिन कोई हिम्मत नहीं जुटा पाया। बदमाशों के जाने के बाद ही वे आगे बढ़े।
दो आरोपितों को पुलिस ने रिमांड पर लिया
इस मामले में गिरफ्तार दिल्ली के संगम विहार के शाहनवाज उर्फ गजनी और जयपुर के सुल्तानिया गांव के सुनील को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर आठ दिन का रिमांड लिया है। शूटर गजनी ने सचिन की मां को गोली मारने की बात स्वीकारी है।उसने बताया कि सचिन की मां अपने बेटे को बचाने के लिए उनके बिल्कुल करीब आ गई थी। उसे डर था कि भागते समय वो उनमें से किसी एक को पकड़ सकती है। इसलिए उसने ही दर्शना पर दो फायर किए। एक गोली उसके पांव में मारी और दूसरी पेट के पास से छूते हुए चली गई थी। इसके बाद सब मौके से भाग निकले।
सचिन की बहन बोली- भाभी अब भी सदमे में, मां का दोबारा होगा आपरेशन
मृतक सचिन का परिवार गुरुग्राम में अपने न्यू कालोनी के आवास में रह रहा है। सचिन की मां दर्शना देवी को दो फरवरी को अस्पताल से डिस्चार्ज करा इकलौते बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए घर लाया गया था। सचिन की पत्नी मोनिका घटना के बाद से सदमे में है।बहन कंचन ने बताया कि मां दर्शना के उस पैर में फिर से जख्म हो गया जहां गोली लगी थी। उन्हें रविवार को दोबारा आपरेशन के लिए अस्पताल में दाखिल कराया जाएगा। कंचन का कहना है कि सुरक्षा कारणों से वो किसी से नहीं मिल रहे हैं।
उनके परिवार को अभी कोई पुलिस सुरक्षा नहीं मिली है। पुलिस ने उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराने के बारे में कभी नहीं पूछा। परिवार शनिवार को सचिन की अस्थियों का विसर्जन करने के लिए हरिद्वार भी बगैर सुरक्षा के गया। सचिन की पत्नी मोनिका व बच्चे साथ में ही हैं।यह भी पढ़ें -
Yamunanagar News: गैंगस्टर काला राणा के गुर्गों को पनाह देने का वाला आरोपित गिरफ्तार, कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड पर भेजा
Kaithal Crime News: बेजुबान के साथ क्रूरता, युवक ने पिटबुल कुत्ते को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट; FIR दर्ज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।