Move to Jagran APP

सड़क सुरक्षा के लिए सुधारनी होगी राजमार्गों की स्थिति : एडीसी

-चांदी-इंद्रगढ़ स्थित पावर हाऊस के सामने सड़क से हटेगा बिजली के खंभे

By JagranEdited By: Updated: Tue, 26 Jul 2022 07:14 PM (IST)
Hero Image
सड़क सुरक्षा के लिए सुधारनी होगी राजमार्गों की स्थिति : एडीसी

जागरण संवाददाता, रोहतक : अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल ने सड़क सुरक्षा की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा के सभी प्रबंध करवाएं। उन्होंने गत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य पूर्ण करने पर अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सड़क पर चलते समय स्वयं भी सावधान रहना चाहिए तथा यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। कुलताना रोड के संदर्भ में उन्होंने कहा कि अप्रोच रोड से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने वाले वाहन की गति को कम करने के लिए इस स्थान पर स्पीड ब्रेकर बनाए ताकि वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज गति से प्रवेश न करें। उन्होंने चुलियाना मोड़ पर ब्रेकर बनाने तथा स्थानीय बांगड़ सिनेमा के पास फ्लाइओवर से हिसार की ओर सड़क पर मैनहाल के लेवल को ठीक करवाने को कहा। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को सोनीपत रोड पर स्कोलर्स रोजरी स्कूल के सामने गलत दिशा से वाहन चलाने वालों पर सख्ती करने के निर्देश दिए। सेक्टर 21 सुनारिया रोड के क्षतिग्रस्त हिस्से को मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को सनसिटी रोड़ के एक तरफ के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत करवाने को कहा। उन्होंने रोहतक-जींद निर्माणाधीन सड़क पर चांदी-इंद्रगढ़ स्थित पावर हाऊस के सामने सड़क से बिजली के खंबे को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार लोहचब, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव संदीप गोयत, भरत नागपाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। जून माह के दौरान किए 3998 चालान:

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 3998 चालान किए गए। गत जून माह के दौरान क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव द्वारा ओवर लोडिग के 260 चालान कर एक करोड़ तीन लाख 75 हजार रुपये की राशि एकत्रित की गई। उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के 482 चालान, ओवर स्पीड के 531 चालान, गलत पार्किंग के 718 चालान, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 545 चालान तथा अन्य नियमों का उल्लघंन करने पर 1696 चालान किए गए है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें