Move to Jagran APP

कंपनी के स्टोर मैनेजर को इंटरनेट से कूरियर कंपनी का नंबर ढूंढना पड़ा महंगा, शातिरों ने खाते से साफ किए एक लाख

Rohtak News रोहतक के आईडीसी सेक्टर की एक कंपनी के स्टोर मैनेजर के साथ साइबर के शातिरों ने ठगी की है। उन्हें इंटरनेट से कूरियर कंपनी का नंबर ढूंढना महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने बैंक खाते से लाख रुपये साफ कर दिए। (फाइल फोटो)

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Fri, 16 Jun 2023 02:05 PM (IST)
Hero Image
कंपनी के स्टोर मैनेजर से हुई लाखों की ठगी
जागरण संवाददाता, रोहतक। रोहतक के आईडीसी सेक्टर की एक कंपनी के स्टोर मैनेजर के साथ साइबर के शातिरों ने ठगी की है। उनके खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए गए हैं। वहीं, मैनेजर को उस बैंक से भी धक्का लगा जिसमें उनका खाता है। ठगों द्वारा खाते से पैसे निकाले जाने के बाद तुरंत स्टोर मैनेजर ने बैंक को इसकी सूचना देते हुए शिकायत दर्ज करा दी थी। लेकिन, बैंक की रोहतक ब्रांच ने उन्हें चार माह तक बस चक्कर ही कटवाए।

शातिरों ने लगाई बैंक अकाउंट में सेंध

अब मामले में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने पीड़ित शहर के सेक्टर-3 निवासी सुरेंद्र तंवर की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सुरेंद्र तंवर ने बताया कि फरवरी माह में उनकी कंपनी में एक कूरियर पहुंचना था। लेकिन वो कई दिन बाद भी डिलीवर नहीं हुआ। संबंधित कूरियर कंपनी से संपर्क करने के लिए उन्होंने इंटरनेट से नंबर ढूंढा था। इसके बाद उस नंबर पर संपर्क करने पर वो शातिरों के झांसे में आ गया और उन्होंने उनके बैंक अकाउंट में सेंध लगा ली।

कूरियर आर्डर एक्टिवेट करने के लिए मांगे पांच लाख रुपये

सुरेंद्र तंवर ने बताया कि शातिरों ने उसे बताया कि उसका कूरियर कंपनी में रिसीव न होने के कारण वापस हो गया है। ऐसे में उसे आर्डर को फिर से एक्टिवेट करने के लिए उन्हें पांच रुपये का भुगतान करना होगा। इसके लिए शातिरों ने उसे ऑनलाइन लिंक भेजा।

उस लिंक पर क्लिक कर सुरेंद्र तंवर ने पांच रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद अगले दिन एक लैंडलाइन नंबर से उनके पास कॉल आई। ये कॉल रिसीव करते ही उनके पास कई ओटीपी आए। जब तक वो कुछ समझते उनके खाते से कई बार में एक लाख रुपये कट गए। अर्बन एस्टेट एसएचओ इंस्पेक्टर प्रह्लाद सिंह का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शातिरों को जल्द पकड़ेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।