Haryana Politics: BJP इस सीट पर जीती तो ठीक नहीं तो राज्यसभा पक्की, हुड्डा परिवार का गढ़ पार्टी के लिए बना सिरदर्द
हरियाणा की सबसे हॉट मानी जा रही रोहतक लोकसभा सीट पर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा की उम्मीदवारी को लेकर जबरदस्त घमासान छिड़ी है। दीपेंद्र हुड्डा के यहां से प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर पेंच फंसता हुआ दिखाई दे रहा है। दीपेंद्र के लोकसभा जीतने पर भाजपा के खाते में राज्यसभा की सीट चली जाएगी। हालांकि पिछले चुनाव में कांग्रेस नेता यह सीट हारे थे।
अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़। प्रदेश की सबसे हाट रोहतक लोकसभा सीट पर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा की उम्मीदवारी को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा द्वारा लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा का लोकसभा चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।
दीपेंद्र साल 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा के डा. अरविंद शर्मा से मात्र करीब सात हजार मतों से पराजित हो गए थे। इस बार भाजपा ने अरविंद शर्मा को ही उम्मीदवार बनाया है, जबकि दीपेंद्र हुड्डा की उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस असमंजस की स्थिति में है।
कांग्रेस ने दीपेंद्र को यदि रोहतक लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया तो इसके प्रभाव को लेकर पार्टी के थिंक टैंक में बेचैनी बढ़ी हुई है। दीपेंद्र यदि रोहतक का लोकसभा चुनाव जीतते हैं तो उसी दिन से उनकी राज्यसभा की सदस्यता खत्म हो जाएगी।
उनकी राज्यसभा से सदस्यता खत्म होते ही यह सीट विधायकों की संख्या बल के हिसाब से भाजपा के खाते में जानी तय है। भाजपा यदि किसी कारण से रोहतक का चुनाव हार भी जाती है, जिसकी संभावना 50-50 है तो ऐसी स्थिति में पार्टी के खाते में राज्यसभा की सीट बढ़ जाएगी, जबकि कांग्रेस लोकसभा की एक सीट प्राप्त करने के बाद राज्यसभा की एक सीट खो चुकी होगी।
यह भी पढ़ें: Anil Vij: चुनाव से पहले पार्टी की बैठकों से बनाई दूरी! ये वजह आई सामने; पूर्व सीएम मनोहर लाल के खिलाफ भी खोला मोर्चा
हुड्डा परिवार रोहतक से नौ बार जीत चुका लोकसभा का चुनाव
राजनीतिक गलियारों में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर राज्यसभा सदस्य होने के बावजूद दीपेंद्र लोकसभा का चुनाव क्यों लड़ना चाहते हैं। रोहतक से हुड्डा परिवार नौ बार लोकसभा का चुनाव जीत चुका है। ऐसे में दीपेंद्र के करीबी लोगों का मानना है कि लोकसभा चुनाव लड़कर दीपेंद्र पूरे प्रदेश में यह संदेश देना चाहते हैं कि उनमें राज्य का नेतृत्व करने की पूरी क्षमता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।