Move to Jagran APP

Haryana News: 'विवाह-शादियों में रूठना-मनाना चलता रहता है, रूठों को...', पत्रकारों से बातचीत में बोले पूर्व सीएम मनोहर

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) को लेकर भाजपा (Haryana BJP) की तैयारियां जोरों पर है। इसी बीच रविवार को रोहतक में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश के पूर्व सीएम मनोहर लाल बोले कि जैसे विवाह और शादियों में रूठना-मनाना चलता रहता है। इसी तरह पार्टी के सभी नाराज नेताओं को मना लिया गया है। भाजपा सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sun, 07 Apr 2024 12:07 PM (IST)
Hero Image
Haryana Politics: विवाह शादियों में रूठना-मनाना चलता रहता है, रूठों को मना लिया - पूर्व सीएम मनोहर लाल
जागरण संवाददाता, रोहतक। लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियों को लेकर भाजपा (Haryana BJP) ने तैयारियां शुरू कर दी है। इन्हीं तैयारियों को लेकर पूर्व सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal) ने रविवार को हुडा कांप्लेक्स स्थित जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता की।

हमारे पास सभी सीट पर मजबूत उम्मीदवार-मनोहर लाल

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि भाजपा प्रदेश की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेगी। कांग्रेस के पास सभी सीट पर उम्मीदवार नहीं मिल रहे और अभी तक सीट उम्मीदवार तक घोषित नहीं कर पाए। हमारे पास सभी सीट पर मजबूत उम्मीदवार हैं।

विवाह-शादियों में रूठना-मनाना चलता रहता है-पूर्व सीएम

पूर्व सीएम एवं करनाल लोकसभा (Karnal Lok Sabha Seat) के उम्मीदवार मनोहर लाल ने कहा कि जैसे विवाह-शादियों में रूठना-मनाना चलता रहता है। इस तरह पार्टी के सभी नाराज नेताओं को मना लिया गया है। ऐसी कोई बात नहीं है।

यह भी पढ़ें: Haryana News: नायब सरकार ने घटाई ACB की पावर, लोकायुक्त से पहले मुख्य सचिव को देनी होगी रिपोर्ट

पार्टी का अब किसी भी दूसरी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं-मनोहर

पार्टी एकजुटता से चुनाव लड़ेगी और सभी लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) पर भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी। वहीं गोपाल कांडा (Gopal Kanda) हमारे समर्थक रहे हैं और रहेंगे। पार्टी का अब किसी भी दूसरी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं है। दूसरी पार्टियों के लोग लोकसभा चुनाव लड़ने से डर रहे है और भाजपा में आकर बिना शर्त सेवा करने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: Mid Day Meal: स्कूलों में अब विद्यार्थियों को नए बर्तनों में मिलेगा खाना, मौलिक महानिदेशक ने अधिकारियों से मांगे सुझाव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।