Rohtak Crime: वृद्धा को गन प्वाइंट पर बंधक बना लूट की कोशिश-पड़ोसी ही निकला आरोपी; पकड़े जाने के डर से हुआ फरार, गिरफ्तार
रोहतक (Rohtak News) की डीएलएफ कालोनी में छोटी दीवाली के मौके पर बड़ी वारदात हुई एक वृद्ध महिला बाल-बाल बचीं। पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने अकेली महिला को गन प्वाइंट पर बंधक बना लूटने की कोशिश की थी। बदमाश ने विरोध करने पर वृद्ध महिला पर पिस्तौल के बट से कई वार भी किए। चीख-पुकार सुन दूसरे पड़ोसी आए जिसके बाद बदमाश फरार हो गया।
By Edited By: Monu Kumar JhaUpdated: Sun, 12 Nov 2023 09:17 AM (IST)
जागरण संवाददाता, रोहतक।(Haryana Crime News) शहर की डीएलएफ कालोनी में छोटी दीवाली के मौके पर बड़ी वारदात हुई एक वृद्धा बाल-बाल बची। मामले में बदमाश का दुस्साहस वृद्धा के हौसले और पड़ोसियों की दिलेरी के आगे नहीं टिक सका। उसने अकेली महिला को गन प्वाइंट पर बंधक बना लूट की कोशिश की थी। बदमाश ने विरोध करने पर वृद्ध महिला पर पिस्तौल से बट के कई वार किए।
शोर सुन जब पड़ोसी दरवाजा खटखटाने लगे तो बदमाश मकान के पिछले हिस्से के दरवाजे से दूसरी गली में फरार हो गया। वहीं वारदात के करीब आठ घंटे बाद रात साढ़े दस बजे पुलिस ने इस वारदात का राजफाश कर दिया।
वारदात को अंजाम देने का आरोपित वृद्धा के सामने वाले घर में ही रहने वाला युवक विकास निकला। पुलिस देर रात उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी।
रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले में शिकायतकर्ता पुष्पा आहूजा शिक्षा भारती संस्था में विभाग प्रमुख पद से रिटायर हैं। उनके पति हरबंस लाल आहूजा एटलस कंपनी में बड़े अधिकारी रहे हैं। इस समय दंपती अकेले ही अपने डीएलएफ कालोनी के लेबर चौक के पास स्थित घर में रहती हैं।
यह भी पढ़ें: Fatehabad News: सावधान! त्योहारी सीजन में ऑनलाइन पेमेंट करते समय रखें ये सावधानी, नहीं तो हो सकता है आपके साथ फ्रॉड
उनकी दो बेटियां हैं जो शादीशुदा हैं। दोनों ही अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र और आस्ट्रेलिया में रहती हैं। पुष्पा आहूजा के छोटे भाई मदनलाल कराड़ भाजपा के पूर्व मनोनित पार्षद हैं। वारदात के समय वृद्धा के पति किसी काम से शहर में ही गए हुए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।