ट्रैक्टर-ट्रॉली से सामान लेने पहुंचे पीड़ित, दुकानदार से हुआ विवाद; आरोपियों ने किया जोरदार हमला...छह लोग घायल
कलानौर कस्बे के बाजार में दुकान के आगे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली हटवाने के लिए फरसे-डंडे चले हैं। इस झगड़े में एक पक्ष के छह लोग घायल हुए हैं। पीड़ित बाजार में ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर सामान लेने आया था। उसी दौरान पड़ोसी दुकानदार ने गाड़ी हटाने के लिए कहा। इस पर विवाद होने पर पड़ोसी दुकानदार ने पंद्रह-बीस लड़के बुला लिए। सभी हाथों में फरसे लेकर उन पर टूट पड़े।
By Edited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 21 Oct 2023 12:21 PM (IST)
जागरण संवाददाता, रोहतक। Haryana Crime News: कलानौर कस्बे के बाजार में दुकान के आगे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली हटवाने के लिए फरसे-डंडे चले हैं। इस झगड़े में एक पक्ष के छह लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये भी लोग घर में एक समारोह के लिए सामान लेने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर बाजार आए हुए थे। जिस दुकान पर ये सामान ले रहे थे उसके पड़ोसी पर हमला कराने का आरोप है।
ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर गए थे सामान लेने
कलानौर थाना पुलिस ने कलानौर के वार्ड 11 निवासी अनिल की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में अनिल ने बताया कि उसके नाना का सतवीरा को लेकर समारोह होना है। इसी को लेकर वो बाजार में ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर सामान लेने आया था।
दुकानदार ने 15-20 लड़के बुलाए और फरसे लेकर टूट पड़े
उसके साथ अर्जुन, हन्नी और सन्नी भी थे। जब वो एक दुकान के आगे अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर किराना का सामान लोड करा रहे थे तो उस दुकानदार के पड़ोसी मेहरा फोटो फ्रेम वाले ने ट्रैक्टर-ट्रॉली हटाने को कहा।
इस पर विवाद होने पर पड़ोसी दुकानदार ने पंद्रह-बीस लड़के बुला लिए। सभी हाथों में फरसे लेकर उन पर टूट पड़े।
यह भी पढ़ें- HSSC CET की परीक्षा दिलाने बेटी को ले जा रहा था पूर्व सरपंच, गाड़ी ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर; दोनों की हुई मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।