JJP को मिला नया चुनाव निशान चाबी, इन तीन मुद्दों पर लड़ेगी पार्टी विधानसभा चुनाव
JJP ने नए चुनाव चिन्ह चाबी के साथ पार्टी बैनर लांच किया। बता दें जेजेपी का पहले चुनाव निशान चप्पल था। पार्टी ने चुनाव आयोग से इसे बदलने की मांग की थी।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Mon, 10 Jun 2019 09:07 AM (IST)
जेएनएन, रोहतक। जननायक जनता पार्टी (JJP) के पदाधिकारियों की रविवार को यहां बैठक हुई। बैठक में पार्टी प्रमुख व पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला की अगुवाई में हुई बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई। इस दौरान पार्टी के नए चुनाव चिन्ह चाबी के साथ पार्टी बैनर भी लांच किया गया। बता दें, जेजेपी का पहले चुनाव निशान चप्पल था। पार्टी ने चुनाव आयोग से इसे बदलने की मांग की थी।
बैठक में फैसला लिया गया कि पार्टी अगले 100 दिन में जनता के बीच तीन मुद्दों को लेकर जाएगी। इसमें रोजगार, बुढ़ापा पेंशन की उम्र सीमा (55 वर्ष महिला व 58 पुरुष) व किसानों के मुद्दे प्रमुख हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य एक महीने में पार्टी संग़ठन को बूथ लेबल तक ले जाना है। दुष्यंत ने कहा कि लोकसभा के अलग फैक्ट होते, जबकि विधानसभा मे अलग। लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री के लिए था जो कि हरियाणा में नहींं पूरे देश मे वोटर फैक्ट दिखा। देश और प्रदेश की अलग स्थिति होती है। विधानसभा मे प्रदेश के नेता का चुनाव होता है। हमारी हर कार्यकर्ता मेहनत से काम करेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।