Move to Jagran APP

पहले दंपती को दी बेहोशी की दवा...फिर उड़ा दी नकदी और गहने; नौकरानी ने दस लाख रुपये और 65 लाख के गहने किए चोरी

रोहतक के सेक्टर-14 में माल और कई रेस्टोरेंट के मालिक सुरेश शर्मा के घर चोरी ने सनसनी मचा दी है। छह दिन पहले ही दिल्ली की एक एजेंसी के माध्यम से नौकरानी रखी 22 वर्षीय कल्पना ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। घर से दस लाख रुपये कैश और 65 लाख के गहने चोरी हुए हैं।

By Jagran News Edited By: Preeti Gupta Updated: Sun, 31 Dec 2023 12:35 PM (IST)
Hero Image
नौकरानी ने दस लाख रुपये और 65 लाख के गहने किए चोरी
जागरण संवाददाता, रोहतक। Rohtak News: रोहतक के सेक्टर-14 में माल और कई रेस्टोरेंट के मालिक सुरेश शर्मा के घर चोरी ने सनसनी मचा दी है।

छह दिन पहले ही दिल्ली की एक एजेंसी के माध्यम से नौकरानी रखी 22 वर्षीय कल्पना ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। घर से दस लाख रुपये कैश और 65 लाख के गहने चोरी हुए हैं।

बेहोश कर नौकरानी की चोरी

वारदात दो दिन पहले की है। कारोबारी सुरेश और उनकी पत्नी बेहोश थे। उन्हें पड़ोसियों ने 28 दिसंबर को बेहोशी की हालत में अस्पताल में दाखिल कराया था। अब उनके होश में आने के बाद शनिवार सुबह पूरी घटना का पता चला है। पुलिस ने शनिवार को पूरे घर से साक्ष्य जुटाए हैं।

सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया है कि नौकरानी ने पहले सुरेश शर्मा और उनकी पत्नी निर्मला को दूध में नशीली दवा पिलाकर बेहोश कर दिया था। अल सुबह ढाई बजे पांच बदमाशों को गेट से अंदर घुसाया।

रोहतक-गुरुग्राम में है काफी कारोबार

कारोबारी सुरेश शर्मा का रोहतक व गुरुग्राम में काफी बिजनेस है। रोहतक में उनका एक मॉल, नामी प्राइवेट स्कूल, दिल्ली हाईवे पर हवेली रिसोर्ट व कुछ रेस्टोरेंट हैं।

गुरुग्राम में भी में पॉश रेस्टोरेंट हैं। पिछले कुछ साल से वो भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं। उनके दो बेटे योगेश और देवेश उनका कारोबार संभालते हैं।

10 दिन में भाग गया नौकर तो नौकरानी आई थी

कारोबारी परिवार के पास दिल्ली के साउथ कैंट की एक एजेंसी के माध्यम से एक नौकर रखा गया था। लेकिन 10 दिन काम करने के बाद ही वो काम छोड़ गया।

इस पर फर्म का एक संचालक नौकरानी कल्पना को 22 दिसंबर को कारोबारी के घर छोड़कर गया था। 22 वर्षीय कल्पना ने खुद को नेपाल का बताया था। उसने कई साल राजस्थान के हनुमानगढ़ में रहने की बात भी कही।

बड़ा बेटा परिवार समेत गया था गोवा

कारोबारी सुरेश और बड़ा बेटा योगेश सेक्टर-14 में रहते हैं। छोटा देवेश और उनकी पत्नी निधि गुरुग्राम में कारोबार संभालते हैं। योगेश और उनकी फैमिली कुछ दिनों से गोवा गए हुए हैं। योगेश के परिवार के जाने के दो दिन बाद ही चोरी को अंजाम दिया गया।

पुत्रवधू का फोन नहीं उठाया तो उसने पड़ोसी घर पर भेजे

28 दिसंबर की दोपहर को छोटे बेटे की पत्नी निधि ने अपने सास-ससुर के पास फोन किया तो उसका फोन रिसीव नहीं हुआ। बाद में एक फोन जो बदमाश अपने साथ ले गए, वो स्विच ऑफ हो गया।

इस फोन का आखिरी वाट्सएप सीन भी पिछली रात आठ बजे का था। शक होने पर निधि ने पड़ोसी संतोष गुप्ता के यहां फोन किया। उन्होंने कुछ अन्य लोगों की मदद से दरवाजे तोड़ सुरेश और निर्मला को बाहर निकाला। वो दोनों तब तक बेहोश थे

रविवार सुबह संभाला घर

सुरेश और निर्मल के बेहोश मिलने का पता चलते ही देवेश और निधि गुरुग्राम से रोहतक पहुंच गए। वो सीधे अस्पताल चले गए। दोनों बेटों का परिवार अपने माता-पिता को संभालने में जुटा रहा। रविवार अलसुबह निर्मल के होश में आने पर वारदात पता चली तो उन्होंने घर संभाला।

ये सामान हुआ घर से चोरी

सुरेश शर्मा के घर से डायमंड के चार सेट, सोने के चार सेट, आठ पेंडल सेट, गले की 12 चेन, सोने के दो कड़े, दस कानों के टाप्स, दस जोड़ी सोने की अंगूठी, 21 गिन्नी, देवी जी के तीन सोने के सेट, चांदी के दो डिनर सेट, 50 चांदी के सिक्के, फोन और दस लाख रुपये कैश चोरी हुआ है।

पड़ोसी का चौकीदार बैठा रहा, बेखौफ होकर दीवार कूदे सुरेश शर्मा के घर से अगले घर में रात के समय गेट पर चौकीदार तैनात रहता है। कल्पना के साथी पांच बदमाश 27-28 की अलसुबह ढाई बजे वहां पहुंचे थे। चौकीदार का जब मुंह दूसरी ओर था तो पांचों बदमाश दीवार फांदकर सुरेश शर्मा के घर में दाखिल हो गए।

यह भी पढ़ें- हरियाणा में और सुगम होगा यातायात, रोडवेज बेड़े में शामिल होंगी 600 और बसें; 15 दिन में शुरू होगी प्रक्रिया

जिले में कई रईसों के घर इसी फर्म ने भेजे हैं नौकर

दिल्ली के साउथ कैंट इलाके की एक एजेंसी ने रोहतक में कई बड़े कारोबारियों के घरों में घरेलू काम के लिए नौकर उपलब्ध करा रखे हैं। इस एजेंसी के संचालक नरेंद्र की भूमिका पर सुरेश शर्मा के परिवार ने शक जताया है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। कारोबारी सुरेश शर्मा के घर चोरी मामले में केस दर्ज कर लिया है। एक संदिग्ध से पूछताछ कर रहे हैं। मामले की जांच जारी है। इंस्पेक्टर सतपाल सिंह, एसएचओ, थाना अर्बन एस्टेट

यह भी पढ़ें- CM मनोहर ने दिया नए साल का खास तोहफा, बुजुर्गों को कराएंगे राम लला के दर्शन; 22 जनवरी को होगा राम मंदिर का उद्घाटन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।