Farmers Protest: 14 मार्च को दिल्ली कूच से पहले धीमा पड़ा आंदोलन, एकजुट न होने पर एक्शन लेगी सर्वखाप महापंचायत
Farmers Protest 14 मार्च को दिल्ली कूच को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा से सर्वखाप महापंचायत ने अलग कर लिया है। इसके चलते अब जिलों में चल रहे धरने नहीं हटेंगे। 15 मार्च तक सभी किसान संगठनों को एकजुटता दिखाते हुए एक मंच पर आने का निर्देश दिया गया है। एकजुटता नहीं दिखाने वाले किसान संगठनों के खिलाफ सर्वखाप कड़ा फैसला लेगी।
जागरण संवाददाता, रोहतक। 14 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा के दिल्ली कूच और किसान महापंचायत से सर्वखाप महापंचायत ने खुद को अलग कर लिया है। सर्वखाप का कहना है कि प्रदर्शन में शामिल किसान और मजदूर किसान संगठनों की आपसी फूट के कारण दोहरी मार झेल रहे हैं। ऐसे में अगर वो एकजुटता दिखाते हुए 15 मार्च तक एक मंच पर नहीं आते हैं तो सर्वखाप महापंचायत इन किसान संगठनों के खिलाफ एक्शन लेंगी।
ये निर्णय शनिवार को रोहतक के गांव टिटौली के कुंडू भवन में विभिन्न किसान संगठनों के साथ बैठक में लिया गया। बैठक छह मार्च को हुई सर्वखाप महापंचायत की ओर से बनाई 11 सदस्यीय कमेटी की ओर से बुलाई गई थी। इसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसान संगठनों के प्रतिनिधि पहुंचे। इनमें चढ़ूनी गुट, दर्शनपाल गुट, सुरेश कौथ और राकेश टिकैत गुट ने हिस्सा लिया। सभी किसान संगठनों से बातचीत के बाद सर्वखाप कमेटी ने टिटौली धरनास्थल पर अपना फैसला सुनाया।
15 मार्च को एकजुट होने पर एक्शन लेगी सर्वखाप
कमेटी की ओर से कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला ने निर्णय सुनाते हुए कहा कि 15 मार्च तक किसी भी किसान संगठन के किसी भी आह्वान पर कोई भी खाप उसमें शामिल नहीं होगी। 14 मार्च के दिल्ली कूच में भी खाप शामिल नहीं होंगी। सभी किसान संगठनों को 15 मार्च तक एकजुट होने का अल्टीमेटम दिया गया है। इससे अलग होने वाले किसान संगठनों पर सर्वखाप एक्शन लेगी।
बैठक में किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी, सुरेश कौथ, गुरशरण सिंह, अभिन्यू कोहाड़, जयवीर कुंडू, बलजीत नंबरदार फोगाट खाप, जयपाल दहिया, रणधीर धामड़, धर्मपाल बडाला, राकेश टिकैत के प्रतिनिधि सत्यवान मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Haryana News: फसलों में नुकसान की भरपाई को लेकर हरियाणा सरकार चला रही ये खास योजना, इतनी कम राशि में हो जाएगा बीमा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।