सलारा मुहल्ला के परिवार के चार लोगों की मौत की गुत्थी अनसुलझी, अब पुलिस ने मांगा संदीप की कंपनी से रिकॉर्ड
Rohtak News सलारा मुहल्ला के परिवार के चार लोगों की मौत की गुत्थी अभी भी अनसुलझी है। पुलिस इस केस से जुड़े हर प्वाइंट को खंगाल रही है। इसी को लेकर पुरानी सब्जी मंडी पुलिस ने गुरुग्राम की मारुति कंपनी की उस कंपनी में संपर्क किया है जहां पर संदीप काम करता था। पुलिस ने कंपनी को संदीप की सैलरी से लेकर उसके व्यवहार तक का रिकार्ड मांगा है।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Mon, 18 Sep 2023 08:46 PM (IST)
रोहतक, जागरण संवाददाता: सलारा मुहल्ला के परिवार के चार लोगों की मौत मामले में पुलिस वजह की कड़ियां अभी नहीं जोड़ पा रही है। मृतक संदीप के मायके के लोगों ने जो आरोप संदीप के पिता, सौतेली मां और भाई पर जो आरोप लगाए हैं उन्हें पुलिस इतने बड़े कांड के लिए पर्याप्त नहीं मान रही है। पुलिस का मानना है कि संदीप ने जिस प्रकार अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर बेटे के साथ सुसाइड किया है उसमें कोई अन्य वजह है।
केस से जुड़े हर प्वाइंट खंगाल रही पुलिस
अब पुलिस इस केस से जुड़े हर प्वाइंट को खंगाल रही है। इसी को लेकर पुरानी सब्जी मंडी पुलिस ने गुरुग्राम की मारुति कंपनी की उस कंपनी में संपर्क किया है जहां पर संदीप काम करता था। पुलिस ने कंपनी को संदीप की सैलरी से लेकर उसके व्यवहार तक का रिकार्ड मांगा है। कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट को पुलिस ने कहा कि पिछले कुछ साल में संदीप की अगर कोई काउंसलिंग की गई हो तो उसका पूरा ब्योरा वो उपलब्ध कराए। पुलिस आर्थिक तंगी के एंगल को इस केस में सबसे अहम मान रही है।
पूरे केस की होगी साइकोलोजी स्टडी
पुलिस सलारा मुहल्ले के इस केस को एक चैलेंज के तौर पर देख रही है। वहीं ये केस अपराध और अपराधी की मनोवृति समझने के लिए भी पुलिस के लिए स्पेशल बन गया है। दरअसल इस केस में सब जान जाने की कोई ठोस वजह सामने नहीं आ रही है। ऐसे में पुलिस जांच में सामने आने वाले सभी तथ्यों की साइकोलोजी स्टडी कराएगी। इसके निष्कर्ष को भी केस चार्जशीट में शामिल किया जाएगा।यह भी पढ़ें: Rohtak News: एक परिवार के चार लोगों की मौत से मचा हड़कंप, बाप ने दिव्यांग बेटी का दबा दिया गला
रीना के रिश्तेदारों की देनदारी का था दबाव
संदीप की आर्थिक स्थिति को लेकर कई तथ्य पुलिस के सामने उजागर हो रहे हैं। इसमें पता चला है कि संदीप की अपनी पत्नी रीना की रिश्तेदारी में काफी देनदारी थी। इसमें कई का उस पर लगातार दबाव भी बढ़ रहा था। रीना की रिश्ते में एक मौसी के काफी पैसे संदीप को देने थे। उन्हें न लौटा पाने को लेकर वो हताश बताया जा रहा था।सौतेली मां से नहीं बनी पर पिता के करीब था संदीप
पुलिस ने सलारा मुहल्ले में संदीप को लेकर काफी लोगों से जानकारी जुटाई है। इसमें सामने आया है कि संदीप की अपनी सौतेली मां और भाई से ज्यादा नहीं बनती थी। लेकिन वो अपने पिता होशियार सिंह के काफी करीब था। लोग ये मानने को तैयार नहीं कि होशियार सिंह ने अपने बेटे का बुरा किया होगा। उन्होंने कहा कि बेशक होशियार सिंह कुनबे के अन्य लोगों से नाराज हो गया हो लेकिन संदीप ने हमेशा आस पड़ोस और कुनबे में अपने रिश्ते बेहतर रखे थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।