Nafe Singh Rathee Murder Case: नौ सेकेंड के वीडियो में दिखे नफे सिंह राठी के हत्यारोपी, CCTV के आधार पर जांच कर रही पुलिस
इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष की दिनदहाड़े हुई हत्या में एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें आरोपी सफेद रंग की कार में आते नजर आ रहे हैं। गाड़ी में ड्राइवर गाड़ी चला रहा है जबकि साथ में बैठा हुई बदमाश किसी से बात करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
डिजिटल डेस्क, रोहतक। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस सीसीटीवी वीडियो में बदमाश सफेद रंग की कार से आते दिख रहे हैं। नौ सेकेंड के इस वीडियो में कार ड्राइवर गाड़ी चलाते हुए नजर आ रहा है, जबकि बगल में बैठा एक युवक फोन पर बातें करता हुआ दिखाई दे रहा है।
Shooters of Haryana INLD Chief Nafe Singh Rathi captured on CCtV. This is from moment before his SUV was ambushed by gunmen. pic.twitter.com/lMkaajAguN
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharx) February 26, 2024
हरियाणा इनेलो प्रमुख नफे सिंह राठी की मौत पर झज्जर के डीएसपी शमशेर सिंह ने कहा कि हम सभी सीसीटीवी कैमरों से सबूत इकट्ठा कर रहे हैं और संदिग्ध वाहन की भी जांच कर रहे हैं।
रविवार शाम को हुई थी वारदात
बता दें कि रविवार शाम को बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई, इस गोलीबारी में पार्टी कार्यकर्ता जयकिशन दलाल की भी मौत हो गई जबकि दो सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। ये घटना उस समय घटित हुई जब बहादुरगढ़ से करीब तीन किलोमीटर दूर सांखौल-बराही मार्ग की रेलवे क्रॉसिंग पर पूर्व विधायक की गाड़ी रूकी थी। इसी दौरान बदमाशों ने 20 से ज्यादा फायर किए, जिसमें अस्पताल पहुंचने से पहले ही इनेलो प्रदेशाध्यक्ष की मौत हो गई।ये भी पढ़ें: बहादुरगढ़ की राजनीति के 'चाणक्य', चौटाला परिवार के करीबी; जानें कौन थे नफे सिंह जिन्हें सरेआम बदमाशों ने उतारा मौत के घाट
अभय चौटाला ने घटना को बताया राजनीतिक हत्या
वायरल CCTV वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह की हत्या मामले में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार हो जाएगी। वहीं, इनेलो के महासचिव अभय चौटाला ने इस वारदात को सोची समझी साजिश के तहत कॉन्ट्रैक्ट किलिंग बताया है और इसे राजनीतिक हत्या करार दिया है।
ये भी पढ़ें: Nafe Singh Rathee Murder: वो आखिरी 15 मिनट... ट्रेन आने पर बंद हुआ फाटक; आई-20 से चार हमलावर उतरे और फिर...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।