Move to Jagran APP

Rohtak Crime News: हिमांशु भाऊ गिरोह का कुख्यात गैंगस्टर दिल्‍ली पुलिस के हाथों ढेर, मुरथल गोलीकांड का था मुख्‍य आरोपी

Rohtak Crime News हिमांशु भाऊ गिरोह का कुख्यात गैंगस्टर अजय दिल्ली पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। आरोपित शूटर छह मई को दिल्ली के तिलकनगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या के प्रयास और 10 मार्च को मुरथल के गुलशन ढाबे पर दिन दहाड़े हुए सुंदर नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में फरार चल रहा था। मुरथल ढाबे पर आरोपित ने बर्बर तरीके से हत्या की थी।

By Vinod Joshi Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 17 May 2024 09:55 PM (IST)
Hero Image
हिमांशु भाऊ गिरोह का कुख्यात गैंगस्टर दिल्‍ली पुलिस के हाथों ढेर
जागरण संवाददाता, रोहतक। दिल्ली पुलिस ने एक कुख्यात गिरोहस्टर को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। वीरवार को स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि विदेश में बैठे गिरोहस्टर हिमांशु भाऊ गिरोह का एक शूटर अजय सिंगरोहा गोली बाहरी दिल्ली के गांव खेड़ा खुर्द में आने वाला है।

शूटर अजय सिंगरोहा रिटोली गांव का रहने वाला है।  आरोपित शूटर छह मई को दिल्ली के तिलकनगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या के प्रयास और 10 मार्च को मुरथल के गुलशन ढाबे पर दिन दहाड़े हुए सुंदर नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में फरार चल रहा था।

दिल्‍ली स्‍पेशल सेल पुलिस को मिला था इनपुट 

रिटोली गांव में पिछले कई दिनों से अजय गिरोहस्टर की तलाश में कई युवाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी थी। इस कार्रवाई पर ग्रामीणों ने भी सवाल खड़े करते हुए विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद से ही रोहतक पुलिस ने हर गतिविधि पर नजर रखनी शुरू कर दी थी। दिल्ली स्पेशल सेल पुलिस को इनपुट मिले थे कि गिरोहस्टर दिल्ली आ रहा है और इसी आधार पर नाकाबंदी कर कार्रवाई की गई।

मुरथल ढाबे पर दौड़ा-दौड़ाकर कर दी थी हत्या

मुरथल ढाबे पर आरोपित ने बर्बर तरीके से हत्या की थी। घटना में गिरोहस्टर अजय ने गुलशन को गाड़ी से खींच कर निकाला और फिर दौड़ा-दौड़ा कर गोलियों से भून डाला था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

यह भी पढ़ें: Haryana News: PM मोदी-अमित शाह और JP नड्डा-CM योगी का प्रदेश में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम तय, यहां हो सकती है जनसभा

वहीं तिलकनगर वाली घटना में आरोपित ने भीड़-भाड़ वाले इलाके में एक शोरूम के बाहर फिरौती के लिए अंधाधुंध फायरिंग की थी। वहीं स्पेशल सेल को मिली सूचना के आधार पर आरोपित को पकड़ने के लिए एक प्लान बनाया गया और वीरवार की देर रात के करीब साढ़े 11 बजे उसे एक हौंडा सिटी गाड़ी में स्पाट किया गया।

पुलिस टीम पर की गिरोहस्टर ने फायरिंग

पुलिस टीम ने आरोपित अजय को रुकने और सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों से फायरिंग शुरू हो गई। काफी देर तक चली इस मुठभेड़ में आरोपी अजय को गोली लगी और वह घायल हो गया।

इसके बाद पुलिस ने उसे पीसीआर वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शूटर के पास से दो पिस्टल और कारतूसों की बरामदगी हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।

विदेश से गिरोह चला रहा हिमांशु भाऊ

पुलिस के अनुसार हिमांशु उर्फ भाऊ रोहतक जिले के गांव रिटौली का रहने वाला है। वह 2020 से ही फरार चल रहा है। उसके खिलाफ रोहतक में हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, अवैध हथियार, लूट, धोखाधड़ी व रंगदारी मांगने के 10 केस दर्ज हैं। वह झज्जर में सात व दिल्ली में एक अन्य आपराधिक केस में वांछित है। भाऊ नीरज बवाना व नवीन बाली गिरोह से जुड़ा हुआ है। उसने फर्जी नाम, पता, जाली कागजात का प्रयोग कर धोखाधड़ी से पासपोर्ट बनवाया।

यह भी पढ़ें: Haryana News: 'कांग्रेस बापू-बेटा की पार्टी, इनके राज में खुलेआम...'; हुड्डा के गढ़ में पूर्व सीएम मनोहर ने भरी हुंकार

आरोपित द्वारा पासपोर्ट के दौरान जमा किए गए सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए। भाऊ विदेश से रंगदारी मांगने का रैकेट चला रहा है। आरोपित विदेश से साथियों के साथ मिलकर यहां व्यापारियों व अन्य लोगों से रंगदारी मांगता है। रंगदारी न देने पर आरोपित ने अपने अन्य साथियों के माध्यम से उन पर जानलेवा हमला भी करवाया है। इसके अतिरिक्त आरोपित पर स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस स्टेशन में अवैध हथियारों की तस्करी का केस भी दर्ज है।

एनआइए टीम दे चुकी है दबिश

पुलिस ने 13 अप्रैल 2023 को भाऊ से जुड़े ठिकानों पर एक साथ दबिश दी थी। दबिश में 79 मोबाइल फोन, 50 सिम कार्ड, सात लाख रुपये नकद, दो मोटरसाइकिल, 16 कारतूस, नौ आधार कार्ड, 13 पेटी शराब देसी, विदेशी मुद्रा, डेबिट कार्ड, पासपोर्ट, बैंक दस्तावेज, डायरी व नोटबुक व अन्य सामान बरामद किया गया था। नवंबर 2023 में एनआइए की टीम ने भी भाऊ के ठिकानों पर दबिश दी थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।