Rohtak Crime News: हिमांशु भाऊ गिरोह का कुख्यात गैंगस्टर दिल्ली पुलिस के हाथों ढेर, मुरथल गोलीकांड का था मुख्य आरोपी
Rohtak Crime News हिमांशु भाऊ गिरोह का कुख्यात गैंगस्टर अजय दिल्ली पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। आरोपित शूटर छह मई को दिल्ली के तिलकनगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या के प्रयास और 10 मार्च को मुरथल के गुलशन ढाबे पर दिन दहाड़े हुए सुंदर नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में फरार चल रहा था। मुरथल ढाबे पर आरोपित ने बर्बर तरीके से हत्या की थी।
जागरण संवाददाता, रोहतक। दिल्ली पुलिस ने एक कुख्यात गिरोहस्टर को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। वीरवार को स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि विदेश में बैठे गिरोहस्टर हिमांशु भाऊ गिरोह का एक शूटर अजय सिंगरोहा गोली बाहरी दिल्ली के गांव खेड़ा खुर्द में आने वाला है।
शूटर अजय सिंगरोहा रिटोली गांव का रहने वाला है। आरोपित शूटर छह मई को दिल्ली के तिलकनगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या के प्रयास और 10 मार्च को मुरथल के गुलशन ढाबे पर दिन दहाड़े हुए सुंदर नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में फरार चल रहा था।
दिल्ली स्पेशल सेल पुलिस को मिला था इनपुट
रिटोली गांव में पिछले कई दिनों से अजय गिरोहस्टर की तलाश में कई युवाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी थी। इस कार्रवाई पर ग्रामीणों ने भी सवाल खड़े करते हुए विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद से ही रोहतक पुलिस ने हर गतिविधि पर नजर रखनी शुरू कर दी थी। दिल्ली स्पेशल सेल पुलिस को इनपुट मिले थे कि गिरोहस्टर दिल्ली आ रहा है और इसी आधार पर नाकाबंदी कर कार्रवाई की गई।मुरथल ढाबे पर दौड़ा-दौड़ाकर कर दी थी हत्या
मुरथल ढाबे पर आरोपित ने बर्बर तरीके से हत्या की थी। घटना में गिरोहस्टर अजय ने गुलशन को गाड़ी से खींच कर निकाला और फिर दौड़ा-दौड़ा कर गोलियों से भून डाला था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।यह भी पढ़ें: Haryana News: PM मोदी-अमित शाह और JP नड्डा-CM योगी का प्रदेश में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम तय, यहां हो सकती है जनसभा
वहीं तिलकनगर वाली घटना में आरोपित ने भीड़-भाड़ वाले इलाके में एक शोरूम के बाहर फिरौती के लिए अंधाधुंध फायरिंग की थी। वहीं स्पेशल सेल को मिली सूचना के आधार पर आरोपित को पकड़ने के लिए एक प्लान बनाया गया और वीरवार की देर रात के करीब साढ़े 11 बजे उसे एक हौंडा सिटी गाड़ी में स्पाट किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।