आज से रोहतक पीजीआइएमएस में शुरू होंगी ओपीडी सेवाएं
रोहतक पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (पीजीआइएमएस) में कोरोना के कारण करीब दो माह से बंद पड़ी ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 15 Jul 2020 09:28 AM (IST)
जागरण संवाददाता, रोहतक : पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (पीजीआइएमएस) में कोरोना के कारण करीब दो माह से बंद पड़ी ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी। मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने विभिन्न विभागों के लिए मरीजों की संख्या भी निर्धारित की है।
कोरोना के चलते पीजीआइएमएस की ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया गया था। फ्लू क्लीनिक के साथ गायनी, पीडियाट्रिक, चेस्ट एंड टीबी की ओपीडी ही संचालित की जा रही थी। अब बुधवार से एक बार फिर ओपीडी सेवाओं का संचालन करने के लिए एमएस डा. एमजी वशिष्ठ ने आदेश जारी किए हैं। अब आर्थो, सर्जरी, ऑप्थलमोलॉजी विभाग की ओपीडी प्रतिदिन संचालित की जाएगी। इस दौरान तीनों विभागों में प्रतिदिन अधिकतम 100 मरीजों का ही उपचार किया जाएगा। जबकि मेडिसिन विभाग की ओपीडी के लिए अधिकतम मरीजों की संख्या को 200 निर्धारित किया गया है। इसके अलावा एआरटी व स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग की ओपीडी संचालन के लिए भी आदेश दिए गए हैं। सुपर स्पेशलिटी विभागों में भी देखे जाएंगे 100-100 मरीज पीजीआइएमएस के नौ सुपर स्पेशलिटी विभागों की ओपीडी का पहले से ही संचालन किया जा रहा है। एमएस के आदेशों के मुताबिक कार्डियोलॉजी, कार्डिएक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी, बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी आदि विभागों में अभी भी निर्धारित दिवस पर ओपीडी का संचालन करते हुए अधिकतम 100 मरीजों को ही उपचार दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।