Haryana News: सुनारिया जेल में बंद पाकिस्तानी आतंकी ने की आत्महत्या की कोशिश, एक साल पहले ऐसे पकड़ा गया
हरियाणा के रोहतक जिले में मौजूद सुनारिया जेल में बंद एक पाकिस्तानी आतंकवादी ने आत्महत्या कर जान देने की कोशिश की। इस कैदी का नाम नाम इमादुल्ला उर्फ अली बाबर है। जो आज से एक साल पहले पांच अन्य आतंकियों संग गुलाम जम्मू-कश्मीर से उड़ी सेक्टर में घुसपैठ करने का प्रयास किया था। जवानों ने की जवाबी कार्रवाई में एक मारा गया। एक गिरफ्तार हुआ। बाकी भागने में कामयाब रहे।
जागरण संवाददाता, रोहतक। (Haryana Crime News) हरियाणा के रोहतक स्थित सुनारियां जेल में बंद पाकिस्तानी आतंकी ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। आतंकी का नाम इमादुल्ला उर्फ अली बाबर है। आतंकी ने जिस सेल में फंदा लगाने की कोशिश की, उसमें चार कैदियों को रखा गया है। रविवार रात करीब 12 बजे सभी कैदी सो गए। तभी इमादुल्ला ने चादर को पंखे पर डाला और फंदा बनाकर लटक गया।
पुलिस ने इमादुल्ला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू
तब तक दूसरे कैदी की आंख खुल गई और पंखे पर लटके इमादुल्ला को उसी समय उतार लिया। जेल प्रशासन के इमादुल्ला को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी तबीयत अब ठीक बताई जा रही है। पुलिस ने इमादुल्ला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह भी सुनारिया जेल में बंद
इमादुल्ला के खिलाफ यूएपीए की धारा-16, जानलेवा हमला करने व आर्म्स एक्ट के तहत जम्मू कश्मीर के बारामुला के थाना उड़ी में केस दर्ज है। जम्मू-कश्मीर से 50 के करीब विचाराधीन व कैदियों को रोहतक की सुनारिया जेल में पिछले वर्ष शिफ्ट किया था। सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह भी सुनारिया जेल में बंद है।एक संक्षिप्त मुठभेड़ में अली के चार साथी भागने में रहे कामयाब
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ पाकिस्तान में ली थी ट्रेनिंग पाकिस्तानी आतंकी अली बाबर पटरा ने 18 सितंबर 2021 को पांच अन्य आतंकियों संग गुलाम जम्मू कश्मीर से उड़ी सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास किया था। नियंत्रण रेखा पर भारतीय जवानों के एक गश्तीदल द्वारा ललकारे जाने और एक संक्षिप्त मुठभेड़ में अली के चार साथी वापस भागने मे कामयाब रहे थे।
यह भी पढ़ें: Haryana News: कुरुक्षेत्र में दो गुटों के बीच लड़ाई में एक व्यक्ति की मौत, पुलिस के पहुंचने पर बरसाए ईंट-पत्थर; फिर...
अनास मारा गया, जबकि अली बाबर धरा गया
अली और उसका दूसरा साथी अतीक उर रहमान उर्फ कारी अनास घेराबंदी में फंस गए थे। तलाश में जुटे सैनिक जब आगे बढ़ रहे थे तो अनास ने फायरिंग कर दी। इस पर जवानों ने भी जवाबी फायर किया। इसमें अनास मारा गया, जबकि अली बाबर पकड़ लिया गया।
पूछताछ के बताया कि वह पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के जिला ओकाड़ा के दिपालपुर गांव का रहने वाला है। उसके पिता नाम मोहम्मद लतीफ और उसकी मां का नाम शमीमा बीबी है। उसके पिता का वर्ष 2014 में देहांत हो गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।