Move to Jagran APP

अंतर महाविद्यालय बाक्सिग में 81-91 किलोग्राम भार वर्ग में पारस ने राहुल को हराया

जाट कालेज में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय पुरुष बाक्सिग चैंपियनशिप में दूसरे दिन रोचक मुकाबले देखने को मिले। 60 से 64 किलोभार वर्ग में सरवर ने कपिल को और हिमांशु ने सिद्धार्थ को हराया।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 30 Mar 2022 12:24 AM (IST)
Hero Image
अंतर महाविद्यालय बाक्सिग में 81-91 किलोग्राम भार वर्ग में पारस ने राहुल को हराया

जागरण संवाददाता, रोहतक : जाट कालेज में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय पुरुष बाक्सिग चैंपियनशिप में दूसरे दिन रोचक मुकाबले देखने को मिले। 60 से 64 किलोभार वर्ग में सरवर ने कपिल को और हिमांशु ने सिद्धार्थ को हराया। नितिन ने अक्षय को और हर्ष ने लक्की को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश प्राप्त किया। 64 से 69 किलोभार वर्ग में सचिन ने अमित को पराजित किया। अभिषेक ने अरविद को हराया। अमन ने विश्वास पर विजयी प्राप्त की। 69 से 75 किलोभार वर्ग में विवेक ने सचिन कुमार को और अंकित ने प्रवीन को चित्त किया। परवेश ने अनमोल को पराजित किया। 75 से 81 किलोभार वर्ग में योगेश मलिक ने युद्धवीर को हराया, इशु ने उत्सव को हराया। 81 से 91 किलोभार वर्ग में पारस ने राहुल को हराकर अगले दौर में जगह बनाई।

खेल व्यक्ति को बेहतर बनाता है : डा. कृष्णा चौधरी

महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डा. कृष्णा चौधरी, धीरेंद्र खटकड़, आरएस कादियान, एएसपी श्रीकृष्ण लोहचब, महम के नायब तहसीलदार दीपक कुमार रहे बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे। प्राचार्य डा. महेश ख्यालिया, डा. सुरेश मलिक, डा. सुखबीर सिधु ने अतिथियों का स्वागत किया।

डा. कृष्णा चौधरी ने कहा कि खिलाड़ी को खेलों में लक्ष्य प्राप्ति के लिए साधना करनी चाहिए। जिससे वह निर्धारित उद्देश्य में अवश्य सफल होंगे। खेल व्यक्ति को बेहतर बनाता है और भविष्य का निर्माण करता है। सरकारी व निजी दोनों क्षेत्रों में खिलाडिय़ों के लिए नौकरियां पाने के कई अवसर हैं। इस मौके पर ओलंपियन बाक्सर जितेंद्र कुमार, अश्वनी कुमार, डा. अमिता खोखर, सुनील दलाल, डा. देवेंद्र संभरवाल, डा. दिलबाग कादियान आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।