प्रज्ञा साहित्यिक मंच ने की लघुकथा गोष्ठी
जागरण संवाददाता, रोहतक : प्रज्ञा साहित्यिक मंच और हरियाणा प्रदेश लघुकथा मंच ने सोमवार क
By JagranEdited By: Updated: Mon, 08 Oct 2018 06:58 PM (IST)
जागरण संवाददाता, रोहतक :
प्रज्ञा साहित्यिक मंच और हरियाणा प्रदेश लघुकथा मंच ने सोमवार को शहीद दीपक शर्मा पार्क स्थित सार्वजनिक पुस्तकालय में संयुक्त रूप से लघुकथा गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रो. श्यामलाल कौशल के काव्य संकलन ए ¨जदगी का लोकार्पण हुआ। इस मौके पर डा. मधुकांत ने बताया कि काव्य संकलन में आम आदमी के जीवन से रूबरू कराती कविताएं हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा स्टडी सेंटर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की निदेशिका डा. अंजना गर्ग ने की व मंच संचालन वंदना ने किया। इस मौके पर पवन मित्तल ने लघुकथा कीमत, रामकिशन राठी ने कविता, राजगुरू ने एक बेटी का पिता, विजय ने कल्पना, विजय लक्ष्मी ने अंतरद्वंद्व, डा. मधुकांत ने हिस्से का टूक, डा. अंजना शर्मा ने अनाथ आश्रम, स्नेहा बंसल ने पति परमेश्वर, शाम लाल कौशल ने सभ्य आदमी, स्पनिल ने रक्तदान, डा. रमाकांत ने हीरा, आशा अत्री ने विस्फोट आदि रचनाएं पढ़ी। इसके अतिरिक्त वंदना मलिक, राजल गुप्ता, कविल कौशिक, जेपी गौड़ ने भी अपनी रचनाओं का पाठ किया।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।