Move to Jagran APP

Rohtak Accident: रोहतक में ट्रक से टकराई कार, बारात से लौट रहे दो दोस्तों की मौत; एक की नवंबर में होनी थी शादी

रोहतक में मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। गांव भालौठ के नजदीक एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए और कार सीधे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार में बैठे दो युवकों की मौके पर मौत हो गई।

By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Tue, 06 Jun 2023 02:00 PM (IST)
Hero Image
रोहतक में ट्रक से टकराई कार, बारात से लौट रहे दो दोस्तों की मौत
रोहतक, जागरण संवाददाता। गांव भालौठ के पास बारात से लौट रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी कार ट्रक के पीछे जा घुसी। हादसे में गांव भालौठ निवासी 32 वर्षीय दिनेश फौगाट और 27 वर्षीय अमन फौगाट की मौके पर ही मौत हो गई।

दोनों दोस्त पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे। दोनों अपने एक दोस्त की शादी में सोनीपत के खरखौदा बारात में गए हुए थे। मंगलवार अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे वापस गांव लौट रहे थे। गांव के पास पहुंचे तो उनके सामने चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसके कारण कार की ट्रक से टक्कर हो गई।

परिजनों के अनुसार, ट्रक चालक करीब एक-डेढ़ किलोमीटर तक कार को घसीटता हुआ ले गया। अगर ट्रक समय रहते रुक जाता, तो दोनों युवकों की जान बच सकती थी।

अमन की नवंबर में होनी थी शादी

मृतक अमन के चाचा विपिन ने बताया कि उसके भाई विजय फौगाट को दो बच्चे एक बेटा व एक बेटी है। अमन अपने मां-बाप का इकलौता बेटा है। घर में दोनों भाई-बहन की शादी की तैयारी चल रही थी। दोनों की एक साथ ही नवंबर माह में शादी करनी थी। वहीं, मृतक दिनेश प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। उसको एक बेटा है। वहीं उसकी पत्नी इस समय सात माह की गर्भवती बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- Hisar Fraud News: मकान का लोन दिलवाने के नाम पर ठगे 15 लाख, 3 महिलाओं सहित 11 पर केस दर्ज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।