Rohtak: पीजीआई के बेयरर ने शुरू की हड़ताल, समायोजन समेत रखी कई मांग; 10 विधायकों वाली आश्वासन समिति जांचेगी व्यवस्था
रोहतक (Haryana News) पीजीआई के बेयरर ने हड़ताल शुरू कर दी है। समायोजन समेत कई मांग पर बेयरर हड़ताल (PGI Bearer strike) पर चले गए हैं। हड़ताल पर जाने से व्यवस्था चरमरा गई है। कहा जा रहा है कि कुछ देर में ही विधानसभा की 10 विधायकों वाली आश्वासन समिति पीजीआई में व्यवस्था जांचने के लिए आएगी। पीजीआई में पहुंचकर समिति के सभापति व सदस्य जांच करेंगे।
By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Mon, 06 Nov 2023 11:30 AM (IST)
जागरण संवादादात, रोहतक। (Haryana News) पीजीआई के बेयरर ने हड़ताल शुरू कर दी है। समायोजन समेत कई मांग पर बेयरर हड़ताल (PGI Bearer strike) पर चले गए हैं। हड़ताल पर जांने से व्यवस्था चरमरा गई है। कहा जा रहा है कि कुछ देर में ही विधानसभा की 10 विधायकों वाली आश्वासन समिति पीजीआई में व्यवस्था जांचने के लिए आएगी।
पीजीआई में पहुंचकर समिति के सभापति व सदस्य जांच करेंगे। रोहतक के विधायक भारत भूषण बतरा सरकारी आश्वासन संबंधित समिति के सभापति हैं। पीजीआई में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार की तरफ से किए जाने वाले दावों की समिति जांच करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।