Move to Jagran APP

Rohtak Crime: पिता-बेटी हत्याकांड - बोहर गांव के पिता-बेटी हत्याकांड में पुलिस ने कराया क्राइम सीन रिक्रिएट

बोहर गांव में जिस समय चचेरे भाई ने निकिता को पहली गोली मारी तब वह तड़फ उठी। खून से लथपथ हालत में निकिता ने चचेरे भाई से जान बख्शने की गुहार लगाई लेकिन हत्यारोपी भाई का दिल नहीं पसीजा।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Mon, 23 Jan 2023 08:05 PM (IST)
Hero Image
पिता-बेटी हत्याकांड - बोहर गांव के पिता-बेटी हत्याकांड में पुलिस ने कराया क्राइम सीन रिक्रिएट
रोहतक, जागरण संवाददाता : बोहर गांव में जिस समय चचेरे भाई ने निकिता को पहली गोली मारी, तब वह तड़फ उठी। खून से लथपथ हालत में निकिता ने चचेरे भाई से जान बख्शने की गुहार लगाई, लेकिन हत्यारोपी भाई का दिल नहीं पसीजा। उसने दोबारा से असलहे में गोली डाली और फिर दूसरी गोली मारी। तब भी निकिता की सांसे चलती रही। हत्यारोपी उसे किसी भी हालत में जिंदा नहीं छोड़ना चाहता था। इसीलिए उसने फिर तीसरी गोली असलहे में डाली और निकिता के शरीर में दाग दी। जिसके लगते ही निकिता ने दम तोड़ दिया।

क्राइम सीन हुआ रीक्रियेट 

दरअसल, बोहर गांव में हुए पिता-बेटी हत्याकांड के मामले में सीआइए-वन की टीम ने दोनों आरोपितों को साथ लेकर घटनास्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराया। चाचा को भी सुखबीर ने ही मारी थी पहली गोली पुलिस के अनुसार, हत्याकांड को अंजाम देने के लिए आरोपित सुखबीर उर्फ कालू अपने साथी विजय नगर निवासी अमन उर्फ रिंकू के साथ घर में दाखिल हुआ था। सबसे पहले सुखबीर ने अपने चाचा सुरेंद्र को एक गोली मारी। इसके बाद वह सीधा निकिता के कमरे में गया। तब तक सुरेंद्र के पास उसका साथी अमन खड़ा रहा। सुरेंद्र को जिंदा देख अमन ने भी उसे दो गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बोहर गांव के मन्ने की भी करनी थी हत्या पूछताछ में आया कि आरोपित अमन को बोहर गांव के मन्ने की भी हत्या करनी थी।

वर्ष 2019 से चल रहा रंजिश का मामला 

वर्ष 2019 में मन्ने के ऊपर फायरिंग की गई थी, जिसमें वह बच गया था। इसके बाद अमन जेल में चला गया। फिलहाल वह जमानत पर आया हुआ था। दोहरे हत्याकांड का मामला शांत होने के बाद आरोपित अमन को मन्ने की हत्या करनी थी। इसकी पूरी योजना तैयार कर ली गई थी, लेकिन सीआइए-वन की टीम की सतर्कता से अमन और सुखबीर पकड़े गए, जिसके चलते एक हत्या होने से बच गई। यह था मामला बोहर गांव निवासी सुरेंद्र और उसकी 14 वर्षीय बेटी निकिता की 11 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

आरोपितों को घटनास्थल पर ले जाकर निशानदेही कराई गई

इस मामले में जांच के बाद सीआइए-वन की टीम ने निकिता के चचेरे भाई सुखबीर उर्फ काला और उसके साथी अमन को गिरफ्तार किया था। जो पांच दिन के रिमांड पर चल रहे हैं। वर्जन दोनों आरोपितों को घटनास्थल पर ले जाकर निशानदेही कराई गई। हत्याकांड में प्रयुक्त असलहे और बाइक को बरामद कर लिया गया है। आरोपित अमन को मन्ने नाम के युवक की भी हत्या करनी थी। मंगलवार को रिमांड पूरा होने पर जेल भेज दिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।