Gurmeet Ram Rahim फिर आया जेल से बाहर, यूपी के इस जिले में रहेगा; सुनारिया जेल से 21 दिन की मिली फरलो
साध्वी के साथ दुष्कर्म पत्रकार और पूर्व डेरा प्रबंधक हत्याकांड मामले में सुनारिया जेल में सजा काट रहा गुरमीत सिंह मंगलवार को आठवीं बार जेल से बाहर आया। 21 दिन की फरलो मंजूर होने के बाद सुनारिया जेल से उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बरनवाला आश्रम के लिए रवाना हो गया। इस दौरान उसके साथ सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे। इसके अलावा चप्पे - चप्पे पर पुलिस बल मौजूद रहा।
By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Tue, 21 Nov 2023 02:08 PM (IST)
ओपी वशिष्ठ, रोहतक। साध्वी दुष्कर्म, पत्रकार और पूर्व डेरा प्रबंधक हत्याकांड के मामले में सुनारिया जेल में सजा काट रहा गुरमीत सिंह (Ram Rahim News) मंगलवार को आठवीं बार जेल से बाहर निकला। 21 दिन की फरलो मंजूर होने के बाद सुनारिया जेल(Sunaria Jail) से उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बरनवाला आश्रम (Baranwala Ashram) के लिए रवाना हुआ।
कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच जेल से आया बाहर
मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इसां और उसके अधिवक्ता दो गाड़ियों में जिला जेल के बाहर पहुंचे। कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच गुरमीत सिंह की तीन गाड़ियों का काफिला तेज गति से परिसर से निकला। किसी प्रकार की घटना न हो, इसके लिए जेल परिसर से लेकर हाईवे तक पुलिस के जवान तैनात थे।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
इसी गाड़ी में गुरमीत सिंह मौजूद
जेल में बंदियों से होने वाली मुलाकात रद्द
मीडिया कर्मियों को भी जेल परिसर के आसपास नहीं जाने दिया। आइआइएम रोहतक के समीप नाके पर ही मीडिया कर्मियों को रोका गया था। जेल में कैदी व बंदियों से स्वजनों की मुलाकात भी नहीं होने दी।
यह भी पढ़ें: Jind News: बिना डिग्री-डिप्लोमा के दसवीं पास महिला कर रही थी सबका इलाज, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अचानक मारा छापा; फिर जो हुआ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।