Haryana News: 'देश का उड़ाया मजाक...', आंदोलन में मारे गए 750 किसानों पर बोले दीपेंद्र हुड्डा; कृषि मंत्री पर लगाए आरोप
हरियाणा की रोहतक सीट से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किसान आंदोलन के दौरान मारे गए 750 किसानों को लेकर मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने इन किसानों के परिवारों के लिए मदद भी मांगी। साथ ही उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी मजाक उड़ाने के आरोप लगाए। साथ ही कहा कि उन्होंने 750 किसानों का मजाक नहीं बल्कि देश के सभी लोगों का मजाक उड़ाया है।
डिजिटल डेस्क, रोहतक। हरियाणा की रोहतक सीट से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सदन में किसानों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जो 750 किसान मारे गए, उनके परिवार की मदद के लिए सहायता मांगी। इसके साथ ही उन्होंने कृषि मंत्री शिवराज चौहान पर मजाक उड़ाने का भी आरोप लगाया।
शिवराज चौहान ने उड़ाया देश के सभी लोगों का मजाक- दीपेंद्र सिंह हुड्डा
रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब हमने आंदोलन के दौरान मारे गए 750 किसानों के परिवारों के लिए सहायता मांगी, तो कृषि मंत्री शिवराज चौहान (Shivraj Chouhan) ने इसका मजाक उड़ाया। उन्होंने न केवल 750 किसानों का मजाक उड़ाया, बल्कि देश के सभी लोगों का मजाक उड़ाया। हम सरकार को किसानों का मजाक नहीं उड़ाने देंगे।
ये भी पढ़ें: Haryana News: 'स्कूलों की संख्या कम, इसलिए बढ़ रहे कोचिंग सेंटर', दिल्ली के राजेंद्र नगर हादसे पर बोले सुरजेवाला
किसानों के लिए सड़क से संसद तक लड़ेंगे लड़ाई
वहीं, सदन के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने कहा कि हम सड़क से लेकर संसद तक इसके खिलाफ लड़ेंगे। हम चाहते हैं कि सरकार हर पीड़ित परिवार को नौकरी दे। मैं कृषि मंत्री से कहना चाहता हूं कि किसानों ने इस देश को आत्मनिर्भर बनाया है। यह हमारे लिए खुशी की बात है कि हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने दो पदक जीते हैं। पूरा हरियाणा और पूरा देश खुश है।ये भी पढ़ें: Haryana News: 'लोकसभा में महाभारत न करे', संसद में राहुल गांधी के 'चक्रव्यूह' वाले बयान पर बोले अनिल विज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।