Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Chandigarh: DGP की महिला सशक्तीकरण मुहिम को रोहतक पुलिस का झटका, उत्पीड़ित महिला के खिलाफ अतिक्रमण का मुकदमा दर्ज

पुलिस महानिदेशक महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरे राज्य में अभियान चलाते हैं लेकिन रोहतक पुलिस इस मुहिम को नजरअंदाज करती नजर आ रही है। ससुराल वालों से तंग महिला रेडीमेड कपड़े बेचकर बच्चों का पालन कर रही है लेकिन पुलिस अतिक्रमण का हवाला देकर पुलिस सारा सामान उठाकर ले गई। पड़ोसी महिला की मदद करने आए तो उन पर भी उत्पीड़न की कार्रवाई की।

By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Sun, 26 Nov 2023 09:18 PM (IST)
Hero Image
DGP की महिला सशक्तीकरण मुहिम को रोहतक पुलिस का झटका।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरे राज्य में अभियान चलाते हैं, लेकिन रोहतक पुलिस मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस महानिदेशक की इस कल्याणकारी पहल को नजरअंदाज करते हुए ऐसी महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करती है, जो अपने ससुराल वालों से तंग आकर अपने बच्चों का पालन-पोषण करने के लिए स्वयं का काम कर रही है।

रोहतक पुलिस की सुखपुरा थाना चौकी के इंचार्ज ने दिव्या रेडीमेड स्टोर की मालकिन चिंकी अतुल गोयल के खिलाफ अतिक्रमण करने का मुकदमा दर्ज किया है। कमाल की बात यह है कि यह मुकदमा एक पुलिसकर्मी की शिकायत पर दर्ज किया गया और चौकी इंचार्ज ने उसी शिकायतकर्ता पुलिसकर्मी को जांच अधिकारी बना दिया है।

दिव्या रेडीमेड स्टोर सुखपुरा चौकी के आसपास ही है। सुखपुरा चौकी पुलिस को सिर्फ इसी महिला की ओर से अतिक्रमण को बढ़ाया हुआ नजर आया, जबकि पूरे इलाके में उन्हें कोई ऐसा दुकानदार नहीं दिखा, जिसने अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण के नाम पर इस महिला ने अपनी दुकान के बाहर कुछ कपड़े रखे हुए थे, जिन्हें सुखपुरा चौकी के पुलिसकर्मी उठाकर ले गए। इससे महिला पर गरीब मार अलग से हो गई।

ये भी पढ़ें: Haryana News: राजस्थान के बाद अब हरियाणा में जन आक्रोश रैली करेंगे बाप-बेटा , BJP-JJP गठबंधन की बताएंगे खामियां

हैरानी वाली बात यह है कि बेरी के रहने वाले पुलिसकर्मी अमन कुमार (521) की शिकायत को आधार बनाकर चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार ने महिला के विरुद्ध अतिक्रमण करने का मुकदमा दर्ज किया है। इससे महिला सुरक्षा के पुलिस महानिदेशक के अभियान को न केवल झटका लगा, बल्कि गृह मंत्री अनिल विज द्वारा पुलिस अधीक्षकों को दिए गए किसी निर्दोष को तंग नहीं करने के आदेशों की भी धज्जियां उड़ा दी गई हैं।

पुलिस कर रही प्रताड़ित: पीड़ित

अब इस महिला को अदालत से अपना सामान छुड़वाना पड़ेगा। चौकी इंचार्ज को इस बात पर भी परेशानी है कि महिला अपनी समस्या लेकर उच्च अधिकारियों तक क्यों जा रही है। मानवता के नाते यदि कोई पड़ोसी इस महिला की मदद करता है तो उसके विरुद्ध भी पुलिस उत्पीड़न की कार्रवाई अमल में लाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दिया जाता है। दिव्या रेडीमेड स्टोर के पास एक मेडिकल स्टोर है।

पिछले दिनों चिंकी अतुल गोयल की सास और ननद ने उसके साथ मारपीट की तो कुछ लोग छुड़वाने आए, लेकिन पुलिस ने बिना मामले की तह में जाए और बिना वास्तविकता जाने न केवल चिंकी गोयल बल्कि मदद करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली। उसमें सफलता नहीं मिलने पर सुखपुरा चौकी ने अब अतिक्रमण का मुकदमा दर्ज कर महिला उत्पीड़न का गजब उदाहरण पेश किया है।

रोहतक नगर निगम में कर्मचारी में है महिला का पति

चिंकी अतुल गोयल के पति रोहतक नगर निगम में कर्मचारी हैं। चिंकी का कहना है कि वह मेहनत कर अपने बच्चों का पेट पाल रही है। ससुराल वाले उसे तंग करते हैं। अगर कोई पड़ोसी मदद करता है तो ससुराल वालों की शिकायत पर सुखपुरा चौकी पुलिस उन्हें भी परेशान करती है। महिला ने अपने विरुद्ध दर्ज एफआईआर को रद कर संबंधित चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की मांग मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृह मंत्री अनिल विज और पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर से की है। उसने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर सिर्फ उसे ही तंग किया गया, जबकि सुखपुरा चौकी इंचार्ज उन्हें लंबे समय से नाजायज तंग करता चला आ रहा है।

ये भी पढ़ें: 'पीएम और हरियाणा सीएम मांगे माफी', स्कूल में शौचालयों को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के बाद बोले अभय चौटाला