Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के फाइनल ट्रायल के लिए आज आएंगी दिल्ली से टीम

ड्रीम प्रोजेक्ट रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के फाइनल ट्रायल को लेकर आज निरीक्षण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 14 Mar 2021 05:46 AM (IST)
Hero Image
रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के फाइनल ट्रायल के लिए आज आएंगी दिल्ली से टीम

जागरण संवाददाता, रोहतक : ड्रीम प्रोजेक्ट रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के फाइनल ट्रायल को लेकर मंजूरी मिल गई है। रविवार को दिल्ली से रेलवे के अधिकारियों की टीम विशेष ट्रेन से रोहतक पहुंचेंगी, जिसके बाद सुबह नौ बजे से लेकर शाम करीब साढ़े छह बजे तक ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल के दौरान स्पीड रन, इलेक्ट्रिक और ट्रोली समेत अन्य कई बिदुओं को लेकर ट्रैक को जांचा जाएगा। अधिकारियों की विशेष ट्रेन को ट्रैक पर दौड़ाया जाएगा। रेलवे के अलग-अलग विभागों की टीम के एक्सपर्ट ट्रैक की गुणवत्ता से लेकर उसकी अन्य जांच करेंगे। बता दें, कि रेलवे एलिवेटेड ट्रैक का यह आखिरी ट्रायल होगा, जिसके बाद इसके उद्घाटन को भी हरी झंडी मिल जाएगा। तैयारी चल रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे एलिवेटेड ट्रैक का उद्घाटन करेंगे। इतने बजट में तैयार हुआ ट्रैक

रोहतक-पानीपत रेलवे लाइन पर करीब 350 करोड़ के बजट से करीब चार किलोमीटर लंबे रेलवे एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण कराया गया है। प्रोजेक्ट को 2017 में मंजूरी मिली थी और 2018 में काम शुरू कर दिया गया था। एलिवेटेड ट्रैक के शुरू होने के बाद पुरानी रेल पटरियों को हटाया जाएगा। दोनों तरफ 20 करोड़ की लागत से नई सड़क का निर्माण होगा। सेक्टर-6 स्थित रेलवे ओवर ब्रिज तक नया बस अड्डा रोड, सोनीपत रोड, बजरंग भवन, गांधी कैंप, डबल फाटक से काठ मंडी से रेलवे स्टेशन तक छह किमी सड़क का निर्माण होगा। सड़क 24 फीट चौड़ी और तीन-तीन फीट दोनों तरफ फुटपाथ होंगे। दूसरी सड़क बजरंग भवन फाटक से डबल फाटक तक 21 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। एलिवेटेड ट्रैक पर अगस्त माह में पहली बार 21 डिब्बों वाली मालगाड़ी ट्रायल के तौर पर चलाई गई थी। पिछले माह भी ट्रैक पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन को दौड़ाया गया था।