Move to Jagran APP

यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट प्रदर्शन का दौरा किया

प्रदर्शनी में स्कूल विद्यार्थियों ने यूआइईटी के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई विभिन्न परियोजनाओं के बारे जाना और उनकी कार्यप्रणाली एवं उपयोगिता बारे जानकारी प्राप्त की

By JagranEdited By: Updated: Thu, 12 May 2022 07:57 PM (IST)
Hero Image
यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट प्रदर्शन का दौरा किया

जागरण संवाददाता, रोहतक :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के बारहवीं कक्षा के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी द्वारा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर आयोजित- प्रोजेक्ट एग्जीबिशन का दौरा किया।

यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक, स्कूल का-आर्डिनेटर डा. अंजू हुड्डा तथा सीमा मलिक की अगुआई में विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े माडलों बारे जानकारी प्राप्त की। यूआइईटी निदेशक प्रो. युद्धवीर ने कैंपस स्कूल के विद्यार्थियों के दल का स्वागत किया। प्रदर्शनी में स्कूल विद्यार्थियों ने यूआइईटी के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई विभिन्न परियोजनाओं के बारे जाना और उनकी कार्यप्रणाली एवं उपयोगिता बारे जानकारी प्राप्त की। प्रो. सोनिया मलिक ने विद्यार्थियों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। परीक्षाओं का परिणाम घोषित

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने फरवरी-मार्च 2022 में आयोजित बीएचएमसीटी चार वर्षीय के प्रथम, तीसरे, पांचवें व सातवें सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, बीएचएम की पांचवें व सातवें सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, एमएससी सीबीसीएस-एग्रीकल्चरल बायोटेक, बायोटेक, बायोकेमिस्ट्री, बायोइंफोर्मेटिक्स, फोरेंसिक साइंस, फिजिक्स, बाटनी, जूलोजी, मैथ, मैथ विद कंप्यूटर साइंस के प्रथम व तीसरे सेमेस्टर, एमएससी सीबीसीएस- इनवायरमेंटल बायोटेक, फूड टेक्नोलोजी, जेनेटिक्स, मेडिकल बायोटेक, माइक्रोबिअल बायोटेक, माइक्रोबायोलोजी, केमिस्ट्री, स्टैटिसटिक्स के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। एमडीयू में यूसीसीई कोचिग प्रोग्राम 18 से

रोहतक :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का यूनिवर्सिटी सेंटर फार कंपीटीटिव एग्जैमिनेशन्स (यूसीसीई) सेंट्रल आ‌र्म्ड पुलिस फोर्सेज (एसिस्टेंट कमांडेंट) एग्जैमिनेशन 2022 की तैयारी के लिए 18 मई से कोंचिग प्रोग्राम प्रारंभ करेगा।

यूसीसीई निदेशक प्रो. जेएस हुड्डा ने बताया कि इस कोचिग प्रोग्राम में एडमिशन लेने के इच्छुक विद्यार्थी स्वराज सदन स्थित यूसीसीई कार्यालय से रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। इस कोचिग प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन करवाने की तिथि 20 मई है तथा कक्षाएं 18 मई से प्रारंभ होंगी। कोचिग प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को स्वराज सदन स्थित यूसीसीई की लाइब्रेरी की सुविधा भी मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए स्वराज सदन स्थित यूसीसीई कार्यालय में विजिट की जा सकती है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।