Rohtak Crime News: दोस्त को पैसे देने से किया इंकार, लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हुआ हमला; फिर...
रोहतक जिले के पटेल नगर के रहने वाले 17 साल के एक युवक पर उसके कुछ दोस्तों ने उस समय हमला बोल दिया। जब उसने पैसे देने से मना कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में सात को नामजद कर केस दर्ज किया। आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। हमलावर ने कहा कि पैसे नहीं दिए थे आज देख क्या होता है फिर मारपीट करना शुरू किया।
जागरण संवाददाता, रोहतक। (Haryana Crime Hindi News) पटेल नगर के रहने वाले 17 वर्षीय युवक को दोस्तों ने ही लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। मंयक ने अर्बन अस्टेट थाने में दी शिकायत में बताया कि करीब 15-20 दिन पहले सचिन उर्फ सीना निवासी गांव बोहर व उसके साथियों ने मुझसे व मेरे दोस्त से 20 हजार रुपये मांगे थे, लेकिन मेरे पास पैसे नहीं थे तो मैंने उसको देने से मना कर दिया।\
दो से तीन लोग लाठी-डंडों के साथ पहुंचे
उसी बात का बदला लेने के लिए सचिन अपने साथियों के साथ मुझे ढूंढ़ता रहा। इसी बीच 21 मई को शाम करीब पौने आठ बजे मैं आनंद सिंह दांगी वाली गली दिल्ली रोड के नजदीक एक हलवाई की दुकान पर था। तभी सचिन उर्फ सीना, शुभम दांगी निवासी सेक्टर-3, ध्रुव राठी निवासी आर्य नगर, तुषार सुनारिया निवासी हाल देव कालोनी रोहतक, टीपु उर्फ सुलतान निवासी तेज कालोनी, हर्षित निवासी पटेल निवासी हार्दिक गिरधर व अन्य दो से तीन युवक हाथ में लाठी-डंडे लिए हुए दुकान पर आए।
इस दौरान सचिन उर्फ सीना ने यह कहा कि पैसे नहीं दिए थे आज देख क्या होता है फिर मारपीट शुरू कर दी। ध्रुव राठी अपने हाथ में चाकू भी लिए हुए था। दुकान के पास में ही शराब का ठेका है, जहां सेल्समैन ने छुड़वाया और फिर युवक भागकर ठेके में जाकर छिप गया।
यह भी पढ़ें: Panipat Crime News: पत्नी की इस बात से था नाराज, पति ने बनाई आपत्तिजनक वीडियो; जब किया विरोध तो उठाया ये कदम
पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज
इसके बाद भी हमलावरों ने ठेके के अंदर घुसकर मारपीट की। इससे युवक मयंक के सिर में काफी गंभीर चोटें आई हैं। जब हमला की सूचना मिली तो काफी लोग एकत्रित हो गए और फिर हमलावर फरार हो गए। पुलिस (Rohtak Police) ने सात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: फतेहाबाद में मैकेनिक की बेरहमी से हत्या, पहले मारी ईंट फिर पेट में घोंपी बीयर की बोतल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।