Move to Jagran APP

महिला पहलवान पर जेवरात चोरी का आरोप, मामला दर्ज

जागरण संवाददाता रोहतक बसंत विहार कालोनी के एक घर से महिला पहलवान ने जेवरात चोरी क

By JagranEdited By: Updated: Tue, 20 Jul 2021 06:12 AM (IST)
Hero Image
महिला पहलवान पर जेवरात चोरी का आरोप, मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, रोहतक : बसंत विहार कालोनी के एक घर से महिला पहलवान ने जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बसंत विहार कालोनी निवासी सुमित्रा पत्नी जगबीर ने पुलिस को दी शिकायत पर में बताया कि उसकी बेटी रेलवे में ओएस के पद पर कार्यरत है। जो कि घर से कुछ दूरी पर किराये पर कमरा लेकर कुश्ती की प्रैक्टिस करती है। उसकी लडकी की जान पहचान सुमन नाम की लडकी से है। जो साथ में छोटूराम स्टेडियम में कुश्ती की प्रैक्टिस करती है। आरोपित सुमन उनके घर भी आती जाती रहती है। बेटी की दोस्त होने के कारण वह कभी कभार उनके घर पर भी रुक जाती है। सोमवार को सुमन घर आई हुई थी। उन्होंने सुमन से कहा कि अंकल से चाबी लाकर अलमारी से दो हजार रुपये निकाल कर लाओ। सुमन ने अलमारी से दो हजार रुपये दे दिए और उसके बाद वह बाजार चली गई। अलमारी की चाबी उसी के पास थी। इसी दौरान सुमन के अलावा कोई नहीं था। जब उसने वापस आकर अलमारी खोलकर देखी तो चार तोले सोने के दो कड़े, दो तोले का रानी हार, दो तोले का एक गले का सैट, एक तोले की चार अंगूठी कानों के झूमके गायब मिले। उनके घर से यह सामान सुमन ने चोरी किया है। जांच में सामने आया कि है कि आरोपित महिला खिलाड़ी राजस्थान की रहने वाली है।

------------

पीड़िता की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित से पूछताछ कर जल्द मामले को खुलासा किया जाएगा।

रमेश कुमार, एसएचओ, सिविल लाइन थाना।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।