Rohtak News: नशे के ओवरडोज से युवक की मौत, कुत्ते नोच रहे थे पैर; पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को फेंका बाहर
Rohtak Crime News शहर के रैनकपुरा इलाके में एक खाली प्लॉट में युवक का शव बरामद हुआ है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक युवक की मौत नशा के ओवरडोज से हुई है। पुलिस ने कहा कि तस्करी के कई केस में आरोपित दंपती के घर पर मृतक की बॉडी बरामद हुई थी। फिलहाल केस दर्ज कर जांच जारी है।
जागरण संवाददाता, रोहतक। शहर के रैनकपुरा इलाके में एक खाली प्लॉट में युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार युवक की मौत नशा तस्करी के कई केस में आरोपित दंपती के घर पर ही हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची उससे पहले ही उन्होंने शव को अपने घर से थोड़ी दूरी पर एक खाली प्लाट में कचरे के ढेर पर फेंक दिया।
युवक का शव रविवार को मिला है। मामले में शहर थाना रैनकपुरा निवासी राकेश, उसकी पत्नी रिको और रिको के पिता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपित फरार हैं। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक युवक रैनकपुरा इलाके में एक नशा तस्कर के यहां पर रहता था।
उसे तस्कर दंपती ने नशे की डोज के बदले में बंधुआ बना रखा था। दंपती उससे नशे के बदले में मजदूरी व अन्य घरेलू काम कराते थे। पुलिस युवक की मौत नशे की ओवरडोज के कारण होना मान रही है।
कुत्ते पैर को नौंच रहे थे-कमरे में शव देखने वाला युवक बोला
पुलिस को मामले की सूचना गांव भालौठ के माजरा पाना के मंजीत से मिली थी। मंजीत ने पुलिस को बताया कि उसका दोस्त रोहतक की एक कालोनी निवासी अरुण नशे का आदी है। वो अक्सर रैनकपुरा में रिको के यहां पर नशा करने के लिए जाता है। वो एक दिन से घर नहीं आया था।
यह भी पढ़ें: Panipat News: रिवेरा ग्रुप में छापेमारी सातवें दिन भी जारी, आठ बैंक खातों से लेनदेन पर रोक; राज ओवरसीज से लौटी ED की टीम
उसे ढूंढने के लिए वो रिको के घर गया था। वहां जाकर रिको नशा करने के लिए जो कमरा उपलब्ध कराती है उसमें पहुंचा तो वहां पर एक युवक का शव पड़ा था। शव का एक पैर कुत्ते नोच रहे थे। इसके बाद उसने डायल 112 पर मामले की सूचना दी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।