Move to Jagran APP

नागरिक अस्पताल डबवाली में 20, चौटाला तथा ऐलनाबाद में 10-10 बेड का नशा मुक्ति केंद्र खोलने की योजना

नशे के खिलाफ जारी जंग में स्वास्थ्य विभाग हरियाणा पुलिस के साथ आ खड़ा हुआ है। पंजाब तथा राजस्थान से सटे सर्वाधिक नशा प्रभावित इलाके डबवाली ऐलनाबाद तथा चौटाला में स्थित सरकारी अस्पतालों में नशा मुक्ति केंद्र खोलने की योजना बनाते हुए सीएमओ सिरसा से प्रोजेक्ट डिटेल मांगी है।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 07 Jul 2022 11:24 PM (IST)
Hero Image
नागरिक अस्पताल डबवाली में 20, चौटाला तथा ऐलनाबाद में 10-10 बेड का नशा मुक्ति केंद्र खोलने की योजना

संवाद सहयोगी, डबवाली (सिरसा) : नशे के खिलाफ जारी जंग में स्वास्थ्य विभाग हरियाणा पुलिस के साथ आ खड़ा हुआ है। पंजाब तथा राजस्थान से सटे सर्वाधिक नशा प्रभावित इलाके डबवाली, ऐलनाबाद तथा चौटाला में स्थित सरकारी अस्पतालों में नशा मुक्ति केंद्र खोलने की योजना बनाते हुए सीएमओ सिरसा से प्रोजेक्ट डिटेल मांगी है। डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में 20 बेड का नशा मुक्ति केंद्र खोलने की योजना बनाई है, जबकि ऐलनाबाद तथा चौटाला में 10-10 बेड का केंद्र खोला जाएगा। स्वास्थ्य विभाग का मकसद है कि नशा छोड़ने के इच्छुक लोगों का उपचार करके उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाया जा सकें। एसएमओ ने भेजी थी डिमांड

डबवाली में नशा प्रभावित लोगों की संख्या अधिक हो सकती है। नवंबर 2019 में हरियाणा सरकार ने डबवाली में 10 बेड का नशा मुक्ति केंद्र खोलकर ऐसे लोगों का उपचार करने की योजना पर काम शुरु किया था। जगह न मिलने के कारण योजना सिरे नहीं चढ़ पाई थी। स्थानीय स्तर से पुन: मांग उठाई गई। एसएमओ डा. एमके भादू ने 100 बेड के अस्पताल में ही 20 बेड का केंद्र खोलने को मंजूरी देने की मांग की थी। योजना पर चल रहा है काम

डबवाली में 10 बेड का नशा मुक्ति केंद्र खोलने की योजना पर काम चल रहा था। उपायुक्त सिरसा ने 20 बेड का केंद्र बनाने की मांग की थी। जिस पर विभाग के उच्चाधिकारियों ने डिटेल प्रोजेक्ट मांगा था। हमने डिमांड भेज दी है। यहां केंद्र बनाना है, उस जगह का नक्शा भी बनाकर भेजा है।

-डा. एमके भादू, एसएमओ, डबवाली

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।