Move to Jagran APP

सड़क पर बिखरे मिले 256 पासपोर्ट

संवाद सूत्र, कालांवाली : शनिवार सायं गांव चकेरियां से लकडांवाली जाने वाली सड़क पर ग्रामीणों

By JagranEdited By: Updated: Sun, 11 Mar 2018 03:00 AM (IST)
Hero Image
सड़क पर बिखरे मिले 256 पासपोर्ट

संवाद सूत्र, कालांवाली : शनिवार सायं गांव चकेरियां से लकडांवाली जाने वाली सड़क पर ग्रामीणों को सड़क किनारे सैकड़ों की संख्या में पासपोर्ट बिखरे हुए मिले हैं। गिनती के बाद पासपोर्ट की संख्या 256 बताई जाती है। गौर करने वाली बात है कि सभी पासपोर्ट बिल्कुल नई कंडीशन में हैं। सड़क पर ढेर के रूप में बिखरे पासपोर्टो को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना कालांवाली पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने सभी पासपोर्ट अपने कब्जे में ले लिए हैं।

शनिवार सायं गांव लकडांवाली के ग्रामीण सड़क के पास से गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा कि सड़क के आसपास पासपोर्ट बिखरे हुए हैं। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो पासपोर्टों की संख्या सैकड़ों में थी। लोगों ने इसकी सूचना कालांवाली पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में बिखरे पड़े पोसपोर्टों को इकट्ठा किया और अपने कब्जे में लिया।

बाहरी प्रदेशों के हैं सभी पासपोर्ट

संदिग्ध रूप से बिखरे मिले इन पासपोर्टों में चंडीगढ़, अमृतसर, जलंधर, पटना साहिब, बिहार के निवासियों के बताए जाते है। देखने में सभी पासपोर्ट बिल्कुल नए लग रहे हैं। इनकी जारी करने की तिथि भी वर्ष दो साल के आसपास ही देखी जा रही है।

सिरसा कैसे पहुंचे पासपोर्ट, जांच का विषय

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में पासपोर्ट सिरसा कैसे पहुंचे हैं। पुलिस का मानना है कि किसी ने ये पासपोर्ट आज ही डाले हैं। इस आम रास्ते पर आवाजाही रहती है और पूर्व में डाले गए होते इसकी जानकारी पहले ही मिल जाती। अब पुलिस पासपोर्ट कार्यालय से भी संपर्क करेगी ताकि पासपोर्ट के बारे में जानकारी मिल सके और फिर कड़ियों को आगे बढ़ाया जा सके।

लकडांवाली मार्ग पर पुलिस को काफी संख्या में पासपोर्ट बरामद हुए है। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। इसकी जांच के लिए सबंधित विभाग से सं‌र्म्पक किया जाएगा।

ओमप्रकाश, थाना प्रभारी

ब¨ठडा से चोरी हुए थे 254 पासपोर्ट

सिरसा में बड़े पैमाने पर पासपोर्ट मिलने का मामला पंजाब के ब¨ठडा से जुड़ सकता है। ब¨ठडा के सिविल लाइन थाने में अज्ञात के खिलाफ पासपोर्ट गुम होने के मामले में केस दर्ज है। वहां 254 पासपोर्ट गुम होने की शिकायत पुलिस में करवाई गई है। चंडीगढ़ से इन पासपोर्टों को स्पीड पोस्ट से ब¨ठडा भेजा गया था और इन्हें चोरी कर लिया गया। हालांकि सिरसा पुलिस का कहना है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।