'कोई चपरासी का पद नहीं छोड़ता मैंने तो CM की कुर्सी छोड़ी, हरियाणा में बोले अरविंद केजरीवाल
Arvind Kejriwal in Haryana अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के सिरसा (Haryana Assembly Elections) में रोड शो किया और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्हें बिना किसी कारण के जेल में डाला गया। केजरीवाल ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली में बिजली मुफ्त की अच्छे स्कूल बनवाए और बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा शुरू की।
केजरीवाल ने कहा...
केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने दिल्ली में बिजली मुफ्त कर दी। इस परियोजना में 3 हजार करोड़ रुपये लगे। उन्होंने कहा कि अगर मैं चोर होता तो मैं 3,000 करोड़ रुपये अपनी जेब में रख सकता था। केजरीवाल ने कहा कि मैंने गरीबों के बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनवाए। इसमें बहुत खर्चा हुआ। अगर मैं भ्रष्ट होता तो इसे अपनी जेब में रख सकता था।मेरी क्या गलती थी? मेरी गलती यह है कि मैं 10 साल तक दिल्ली का मुख्यमंत्री रहा। मैंने गरीबों के बच्चों के लिए अच्छे सरकारी स्कूल बनवाए। पहले दिल्ली में 7-8 घंटे बिजली कटौती होती थी। लेकिन अब चौबीसों घंटे बिजली आती है।
मेरी गलती यह है कि मैंने दिल्ली और पंजाब में बिजली मुफ्त कर दी। मेरी गलती यह है कि मैंने बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा शुरू की। दिल्ली और पंजाब में बहुत सारे काम किए गए। कोई भी भ्रष्ट व्यक्ति यह नहीं कर सकता।
मैं पूछना चाहता हूं चोर कौन है: केजरीवाल
भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जिस भी राज्य में पार्टी सत्ता में है, वहां बिजली काफी महंगी है। हरियाणा में बिजली मुफ्त नहीं है, यहां बिजली बहुत महंगी है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि चोर कौन है। वह जो बिजली मुफ्त करता है या वह जो बिजली महंगी करता है। भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मुझे जेल में क्यों डाला? मैं ईमानदार हूं। मेरी ईमानदारी पर वे चोट पहुंचाना चाहते हैं।केजरीवाल ने कहा...
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे मेरा संकल्प तोड़ना चाहते थे। लेकिन वे नहीं जानते कि मैं हरियाणा से हूं। आप किसी का संकल्प तोड़ सकते हैं। लेकिन हरियाणा वालों का नहीं। आप नेता ने कहा कि वह यहां वोट मांगने आए हैं 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए वोट मांगेंगे।कट्टर से कट्टर दुश्मन भी कहते हैं कि केजरीवाल कुछ भी हो सकता है लेकिन भ्रष्ट नहीं है। मुझे जेल में मानसिक और शारीरिक रूप से तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने मेरी दवाएं बंद कर दीं। मैं मधुमेह से पीड़ित हूं। मैं 10 साल से इंसुलिन ले रहा हूं। उन्होंने मेरा इंसुलिन तक बंद कर दी। मुझे नहीं पता कि वे मेरे साथ क्या करना चाहते थे।