सीएम नायब सैनी ने सिरसा में मेडिकल कॉलेज का किया भूमि पूजन, आधुनिक कैंसर इंस्टीट्यूट बनाने की घोषणा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिरसा में बाबा सरसाईनाथ मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया। इस कॉलेज में 100 सीटें होंगी और दो साल में यह तैयार हो जाएगा। इस कॉलेज के साथ ही साढ़े पांच एकड़ भूमि में आधुनिक कैंसर सेंटर भी बनाया जाएगा। अस्पताल बन जाने के बाद लोगों को बहुत फायदा होगा। प्रदेश सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है।
जागरण संवाददाता, सिरसा। सीएम नायब सिंह सैनी वीरवार को सिरसा में बाबा सरसाईनाथ मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया। नए मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग और फिजियोथैरेपी और पैरा मेडिकल कॉलेज भी स्थापित होगा। सीएम ने इस मौके पर नई घोषणा करते हुए कहा कि इस मेडिकल कॉलेज के साथ ही साढ़े पांच एकड़ भूमि में आधुनिक कैंसर सेंटर भी बनाया जाएगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने कॉलेज प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम लगाकर पर्यावरण का संदेश भी दिया। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को मेडिकल हब बनाने व फिट इंडिया के विजन को साकार करने के लिए हरियाणा ने पहल की है और सरकार ने हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का बीड़ा उठाया है।
मेडिकल कॉलेज की संख्या हुई 15
अब तक प्रदेश में नौ नए मेडिकल कॉलेज खोले जा चुके हैं। वर्ष 2014 से पहले प्रदेश में केवल छह ही मेडिकल कॉलेज थे। प्रदेश में अब मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। यह डबल इंजन की सरकार का विजन है। हम हर जिले में हम अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देंगे।मुझे गर्व है कि हरियाणा में तीसरे चरण में सरकार बनी है जो कि पीएम के साथ मिलकर तेजी से प्रदेश का विकास करेंगी। एमबीबीएस और पीजी की सीटें बढ़ेगी सीएम ने कहा कि मेडिकल कॉलेज बनने के बाद 2185 सीटें हो जाएगी। पीजी की सीटें 289 से बढ़ाकर 861 की गई हैं, ताकि अच्छे डाक्टर बने। अगले कुछ सालों में एमबीबीएस की सीटें 3485 हो जाएगी।
1010 करोड़ 37 लाख रुपये होंगे खर्च
सीएम ने कहा कि इस कॉलेज में 100 सीटें होगी और दो साल में यह तैयार होगा। 22 एकड़ पांच कनाल में बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज की पूरी परियोजना पर लगभग 1010 करोड़ 37 लाख रुपये खर्च होंगे। यह कॉलेज दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।दूसरे जिलों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज भिवानी का निर्माण काम लगभग पूरा हो चुका है। कैथल, गुरुग्राम व यमुनानगर में मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं। जिला जींद के हैबतपुर में व जिला महेंद्रगढ़ के कोरियावास में मेडिकल कॉलेजों के भवनों का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है।
इनके अलावा 5 और नए मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया चल रही है। इतना ही नहीं हर मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग, फिजियोथेरेपी और पैरामेडिकल कॉलेज भी स्थापित किए जाएंगे। इसी तरह से छायंसा फरीदाबाद में बंद हुए गोल्ड फील्ड मेडिकल कॉलेज को सरकार ने अपने अधीन लेकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से शुरू किया है।इसके अलावा कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय खोला गया है। पंचकूला में राष्ट्रीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान की स्थापना की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि करनाल के कुटैल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।