Move to Jagran APP

Gurmeet Singh: सुनारिया जेल से डेरा प्रमुख ने भेजी 18वीं चिट्ठी, पत्र में कही ऐसी बात पढ़ दंग रह जाएंगे आप

Gurmeet Singh News डेरा सच्चा सौदा सिरसा में रविवार को 32वां एमएसजी सेवा भंडारा मानवता भलाई कार्यों के साथ मनाया गया। इस समागम में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत सिंह ने अपनी ओर से लिखी हुई 18वीं चिट्ठी भेजी। इस चिट्ठी में पुरानी चिट्ठियों की तरह ही एक बार फिर से डेरा प्रमुख खुद के ही गुरु होने और रहने का दावा करता हुआ दिखाई दे रहा है।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar JhaUpdated: Mon, 01 Jan 2024 11:32 AM (IST)
Hero Image
Gurmeet Singh Latest News: सुनारिया जेल से डेरा प्रमुख ने भेजी 18वीं चिट्ठी।
जागरण संवाददाता, सिरसा। डेरा सच्चा सौदा सिरसा में रविवार को 32वां एमएसजी सेवा भंडारा मानवता भलाई कार्यों के साथ मनाया गया। इस समागम में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत सिंह ने 18वीं चिट्ठी भेजी। इस चिट्ठी में पुरानी चिट्ठियों की तरह ही एक बार फिर से डेरा प्रमुख खुद के ही गुरु होने और रहने का दावा कर रहा है।

डेरा प्रमुख ने अपने गुरु शाह सतनाम महाराज के पावन अवतार महीने एमएसजी अवतार माह और नव वर्ष की बधाई देते हुए 161वां मानवता भलाई कार्य सहारा-ए-इन्सां शुरू करवाया।

प्यारी साध-संगत जी, आप अगर यह चाहते हैं कि ये खुशियां व मस्ती हर दिन बढ़ती रहे तो आप तीन वचनों पर पक्के रहो व दृढ़ यकीन, गुरु व गुरु वचनों पर भी रखोगे तो खुशियां कई गुणा रोज बढ़ती जाएंगी।

यह भी पढ़ें: New Year 2024: गुरुग्राम में नए साल के जश्न पर जमकर छलके जाम तो कहीं सजी सुरों की शाम, देखें तस्वीरें

आप सबको हमने पहले भी कई बार कहा है कि आपके गुरु हम थे, हम हैं और हम ही रहेंगे। आपके आसपास कोई मंदबुद्धि दिव्यांग घूम रहा हो तो उसका इलाज करवाकर उसे उसके घर पहुंचाएं। नए साल के पहले दिन पर आप मानवता भलाई का एक नया कार्य शुरू करें।

जिन गरीब परिवार में से मुखिया या एक ही बेटा या बेटी की नशे की वजह से मौत हो गई हो तो सब मिलकर उनके घर जाएं व उनकी आर्थिक तौर पे मदद करके उनका दुख बांटें।

यह भी पढ़ें: Ration Depot Operator Strike: राशन डिपो संचालक का इन मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ हल्लाबोल, आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।